Lok Sabha Election 2024: JP नड्डा से मिले चिराग पासवान, भाजपा के साथ सीट बंटवारे पर बनी सहमति
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘भाजपा ने मेरी सभी चिंताओं का समाधान किया है। मैं संतुष्ट हूं।’’
Lok Sabha Election 2024: देश में लोकसभआ चुनाव नजदीक है. तारीखों का ऐलान कभी भी किया जा सकता है. सभी पार्टियां अपने उम्मींदवारों की घोषणा कर रहे हैं. वहीं इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने बुधवार को कहा कि उनकी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के साथ सीट बंटवारे के फार्मूले को अंतिम रूप दे दिया है।
बता दें कि चिराग पासवान ने आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मुलाकात के बाद यह घोषणा की। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘भाजपा ने मेरी सभी चिंताओं का समाधान किया है। मैं संतुष्ट हूं।’’
उन्होंने कहा कि बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दलों के बीच सीटों के तालमेल पर फैसला हो गया है और जल्द ही इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
अपने चाचा पशुपति पारस के नेतृत्व वाले लोजपा गुट के भविष्य के बारे में पूछे जाने पर चिराग पासवान ने कहा, ‘‘यह मेरी चिंता का विषय नहीं है।’’
इससे पहले, उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राजग के सदस्य के रूप में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा जी के साथ बैठक में हमने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए बिहार में सीट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उचित समय पर इसकी जानकारी दी जाएगी।’’
(For more news apart from chirag paswan says consensus reached on seat sharing between nda alliance in bihar News IN Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)