पीएम मोदी को 71 हजार निुयक्ति पत्र बांटने पर बधाई, देश को विकसित बनाने का संकल्प जारी: मंगल पांडेय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पांडेय ने कहा कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया।

Congratulations to PM Modi on distributing 71 thousand appointment letters: Mangal Pandey

पटना: पूर्व स्वास्थ्य मंत्री  मंगल पांडेय ने कहा कि केंद्र सरकार आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रोजगार सृजन के वादे को दृढ़-संकल्प के साथ पूरा कर रही है। पीएम मोदी ने गुरुवार को रोजगार मेले के तहत करीब 71 हजार नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र बांटें। ये नियुक्तियां देश के विभिन्न मंत्रालयों में की गई हैं। मैं इसके लिए पीएम मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत तमाम बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करता हूं। इन नियुक्तियों से देश सशक्त होगा और विकसित भारत के संकल्प को नई दिशा मिलेगी।

पांडेय ने कहा कि इस अवसर पर पीएम मोदी ने इन नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। यह देश के लिए गौरव की बात है, जब पीएम नियुक्तियां भी दें और सीधे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बधाई दें। विकसित भारत की संकल्प सिद्धि के लिए केंद्र सरकार, युवाओं की प्रतिभा और ऊर्जा को सही अवसर देने के लिए प्रतिबद्ध है। आज भारत दुनिया की सबसे तेज रफ्तार से आगे बढ़ती अर्थव्यवस्था है। पीएम ने नयी भारत, नई नीति और रणनीति के तहत कार्य किया है। उन्होंने देश में नई संभावनाओं और नए अवसरों के द्वार खोलें हैं। 21वीं सदी का ये तीसरा दशक, रोजगार और स्वरोजगार के वो अवसर पैदा कर रहा है, जिनकी पहले कल्पना भी नहीं की जा सकती थी। 

 पांडेय ने कहा अक्टूबर 2022 में शुरू किए गए रोजगार मेला अभियान में अब तक लगभग 2 लाख 17 हजार नियुक्ति पत्र बांटे जा चुके हैं। रोजगार मेला मिशन मोड में स्वीकृत पदों व मौजूदा रिक्तियों को भरकर 10 लाख लोगों को रोजगार प्रदान करने के लिए शुरू किया गया एक भर्ती अभियान है। जो केंद्र की विकसित भारत के सपने को साकार करती है और रोजगार के प्रतिबद्धता का मिसाल है। केंद्र सरकार ने जनता से जो वादा किया है, ये उसी दिशा में बढ़ाया गया एक और कदम है।