नेताओं ने यहां के लोगों के दिमाग पर जाति-धर्म का काई लगा दिया है: प्रशांत किशोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने कहा कि आज बिहार के लोगों को अपना हित इसलिए नहीं दिख रहा है क्योंकि...

Leaders have inculcated caste-religion in the minds of the people here: Prashant Kishor

Patna: जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली के हाजीपुर में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज बिहार के लोगों को अपना हित इसलिए नहीं दिख रहा है क्योंकि नेताओं ने यहां के लोगों के दिमाग पर जाति-धर्म का काई लगा दिया है। आज नेता के लिए सब कुछ बढ़िया है। नेता का लड़का बढ़िया स्कूल में पढ़ रहा है, नेता का बाबुजी बीमार पड़ेंगे तो बढ़िया हॉस्पिटल में इलाज करवाने जाएंगे।

आप बिहार के लोगों ने कभी सोचा है कि क्या आपके लिए ऐसी कोई व्यवस्था है? हम बिहार को बदलने और लोगों को जागरूक करने के लिए निकले हैं तो उसमें आप बिहार के लोगों की साथ की जरूरत है। मैं आपसे वोट मांगने नहीं आया हूं न ही मुझे आपसे कुछ चाहिए मैं अपना चाय, पानी भी खुद का लेकर चल रहा हूं। आज मैं गांव-गांव चल कर लोगों को समझा रहा हूं कि अपने लिए न सही अपने बच्चों के भविष्य के लिए बेहतर आदमी को समाज से चुनकर लाएं ताकि सबका भविष्य उज्जवल हो।