राहुल-नीतीश की मुलाकात से विपक्षी एकता होगी मजबूत: राजेश कुमार

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह मुलाकात बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है,..

Rahul-Nitish meeting will strengthen opposition unity: Rajesh Kumar

Patna:बिहार विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह कांग्रेस विधायक राजेश कुमार ने कहा कि राहुल गाँधी और नीतीश कुमार की मुलाकात से विपक्षी एकता मजबूत होगी. 2024 लोकसभा चुनाव के लिहाज से यह मुलाकात बीजेपी के लिए खतरे की घंटी है,क्योंकि विपक्षी एकता से भाजपा का विरोधी वोट बिखरने से रुकेगा और एनडीए 100 सीटों तक सिमट जायेगा.

 राजेश राम ने कहा कि बिहार ऐतिहासिक एवं परिवर्तनकारी धरती रही है. देश में राजनीतिक परिवर्तन की शुरुआत का इतिहास बिहार के नाम रहा है. देश में भाजपा के खिलाफ जिस तरह से एंटी-एन्कम्बेसी बढ़ रही है वैसे में विपक्षी एकता से ही केन्द्र सरकार की मनमानी से जनता को मुक्ति मिल सकती है. 

राजेश राम ने कहा कि कांग्रेस ने नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी एकता की शुरुआत महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक किल्लत में पिस रही जनता के लिये शुभ संकेत है