G20 शिखर सम्मेलन की सफलता के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

मोर्चा नेताओं ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन ने भू-राजनीतिक के बीच विश्‍वास का पुल बनाया है।

photo

पटना : राष्ट्रीय सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र चौहान राष्ट्रीय प्रधान महासचिव नरेश महतो एवं मोर्चा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नीलमणि पटेल ने संयुक्त वक्तव्य जारी कर जी20 शिखर सम्मेलन की सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देते हुए कहा कि जी20 अध्यक्ष पद की ऐतिहासिक सफलता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई दी है। 

मोर्चा नेताओं ने कहा कि इस शिखर सम्मेलन ने भू-राजनीतिक के बीच विश्‍वास का पुल बनाया है।" यह क्षेत्र मोदी के एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य के दृष्टिकोण पर पूर्णतः खरा उतर रहा है। दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने  मानवता के कल्याण एव पर्यावरण  को सुदृढ़ बनाने की राह पर सभी को एकजुट करते हुए यह शिखर सम्मेलन आने वाले दिनो मे विकसित भारत के निर्माण मे अहम भूमिका का निर्वहन करेगा। 
आज पूरा विश्‍व भारत के उदार सांस्कृतिक मूल्यों की महानता में विश्‍वास करता है। जी20 की सफलता भारत की कूटनीति में एक ऐतिहासिक कदम है और इसने भारत के 140 करोड़ लोगो का सीना 56 इंच का बना दिया है।