Bihar News: लालू-राज के दौरान अपहरण उद्योग बन चुका था: नितिन नवीन
नौजवानों, व्यापारियों और किसानों का दिन-दहाड़े अपहरण होता था और फिरौती की रकम वसूली जाती थी: नितिन नवीन
Bihar News: बिहार सरकार के पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर विधानसभा के विधायक नितिन नवीन ने आज विपक्ष पर करारा प्रहार करते हुए कहा कि जिनके राज में बिहार का हर कोना अपराध से कराह रहा था, वही लोग आज कानून-व्यवस्था पर उपदेश देने निकले हैं।
मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि लालू-राज के दौरान अपहरण उद्योग बन चुका था। नौजवानों, व्यापारियों और किसानों का दिन-दहाड़े अपहरण होता था और फिरौती की रकम वसूली जाती थी। गांव-गांव से लेकर शहरों की गलियों और बाज़ारों तक में डकैती और लूट की घटनाएँ आम थीं। उस दौर में सड़कों पर निकलना महिलाओं के लिए असुरक्षित और व्यवसायियों के लिए भयावह माना जाता था।
उन्होंने कहा कि अपराधी-राजनेता गठजोड़ के कारण कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त थी। पुलिस की भूमिका निष्क्रिय दर्शक जैसी हो गई थी और अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण हासिल था। हत्या, बदला-लूट, रंगदारी, और नरसंहार जैसी घटनाएँ बार-बार होती रहीं और आम जनता खुद को असहाय महसूस करती रही। यही था वह “जंगल राज”, जिसका खौफ़ बिहार ने झेला।
मंत्री नितिन नवीन ने तीखे अंदाज़ में कहा कि जो लोग अपराध और ‘जंगल राज’ की मिट्टी में खेल-कूद कर बड़े हुए हैं, वही आज कानून-व्यवस्था पर ज्ञान देने निकले हैं। जनता ऐसे दोहरे चरित्र को भली-भांति पहचानती है। वही उन्होंने कहा कि सिर्फ़ तर्क और आलोचना ही पर्याप्त नहीं बदलाव दिखाने वाले कामों की ज़रूरत है। वह समय याद रखना भी जरूरी है जब 2005 से पहले बिहार में न तो सुरक्षित सड़क थी, न बिजली का भरोसेमंद जाल, और न ही पर्याप्त रोज़गार के अवसर। उस दौर की अनिश्चितता और पलायन ने हर बिहारी के सपनों को ठेस पहुँचाई थी। आज वही सपना सच हुआ है। प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री नीतश कुमार जी के नेतृत्व में ऐसे हर काम पूरे हुए जिनका हर बिहारी वर्षों से सपना देखता आया था: सड़कों का जाल बिछाना, विद्युत का सुदृढ़ीकरण और रोज़गार व निवेश के अवसरों का सृजन। यह न सिर्फ़ बीते अंधकार को मिटाने का प्रमाण है बल्कि यह दर्शाता है कि ठोस नीतियों और जवाबदेही से ही बदलाव आता है।
मंत्री नितिन नवीन ने विपक्ष को चेतावनी दी कि जनता सब कुछ याद रखती है। वह भली-भांति जानती है कि किसके शासन में अपराध ‘उद्योग’ बन गया था और किसके नेतृत्व में बिहार कानून-व्यवस्था और विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि NDA सरकार का संकल्प अपराध-मुक्त बिहार का है और इसी दिशा में लगातार ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। “जनता की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। जो लोग कभी अपराधियों को पालते-पोसते थे, उन्हें आज के बिहार की कानून-व्यवस्था पर बोलने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है।
अंत में नितिन नवीन ने कहा कि NDA सरकार अपराधियों और उनके राजनीतिक संरक्षकों को किसी भी हाल में बख्शने वाली नहीं है। “आज का बिहार भय का नहीं, विश्वास और विकास का प्रतीक है और जनता इसका सबसे बड़ा गवाह है।
(For more news apart from Kidnapping had become an industry during Lalu's rule: Nitin Naveen News in Hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)