Patna News: लालू ने धोखा दिया तो राजद छोड़कर भाजपा में हो गये शामिल, अब अंतिम सांस तक इसी में रहेंगे : सत्येंद्र

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

यादव जाति से आने वाले सत्येंद्र राय इतिहास के पन्ने को पलटते हुए काफी इमोशनल हो जाते हैं।

When Lalu betrayed him, he left RJD and joined BJP news in hindi

Patna News In Hindi : पटना, अरवल के कद्दावर नेता सत्येंद्र राय को भारतीय जनता पार्टी ने एक बार फिर बड़ी जिम्मेदारी दी है। उन्हें फिर से कोसी प्रमंडल का सह-क्षेत्रीय प्रभारी नियुक्त किया है। दूसरी बार यह अहम जिम्मेदारी मिलने पर उनके अपने जिले अरवल के साथ पूरे कोसी प्रमंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं और उनके समर्थकों में उत्साह है। लेकिन आपको यह जानकार आश्चर्य होगा कि इनके राजनीति में आने के पीछे राजद सुप्रीमो लालू यादव का हाथ है।

लालू से ही प्रभावित होकर सत्येंद्र राय नेवी की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए थे और लालू के ही धोखा देने के बाद वे भाजपा में आ गये। वे कहते हैं, अब मैं अंतिम सांस तक भाजपा में ही रहूंगा। वे काफी भावुक होकर कहते हैं कि मेरी अब यही इच्छा है कि जब मेरी अंतिम यात्रा निकले तो कमल की चादर से वह लिपटा रहे।

यादव जाति से आने वाले सत्येंद्र राय इतिहास के पन्ने को पलटते हुए काफी इमोशनल हो जाते हैं। वे कहते हैं कि मैं गरीब किसान का बेटा हूं। पिताजी के पास महज एक बीघा जमीन थी। ऐसे में मेरे लिए नौकरी कितनी जरूरी थी। नेवी में नौकरी भी लग गयी। वाकया वर्ष 2007 के सितंबर माह का है। तब मैं हवाई जहाज से सफर कर रहा था। इसी दौरान लालू जी से मुलाकात हो गयी। उन्हें चना के सत्तू की जरूरत थी। बातचीत में ही उन्होंने मेरा परिचय लिया। मैं उनसे इतना प्रभावित हुआ कि मैंने नौकरी छोड़ने का मन बना लिया। इस मुलाकात के महज दो माह बाद ही मैंने नौकरी छोड़ दी। नवंबर में छुट्टी लेकर घर आया तो फिर गया ही नहीं और तब से मैं सक्रिय राजनीति में अपनी सेवा समर्पित भाव से दे रहा हूं।

वे बताते हैं कि राजनीति में मेरी एंट्री राष्ट्रीय जनता दल से हुई है। मुझे पार्टी में बड़ी जिम्मेदारी मिली। यूथ विंग में महासचिव की जिम्मेदारी दी गयी, प्रवक्ता बनाया गया। 2010 के विधानसभा चुनाव में टिकट के लिए मेरा नाम आया, लेकिन किसी कारणवश टिकट नहीं मिल पाया। लालू जी ने आश्वासन दिया कि 2015 में टिकट जरूर मिलेगा। इसी को लेकर हमने उसी स्तर से इलाके में तैयारी शुरू कर दी। पार्टी के लिए भी समर्पित भाव से काम करता रहा। लेकिन 2015 में पॉजिटिव माहौल होते हुए भी हमें टरका दिया गया। तब हमें काफी दुख हुआ। लालू जी ने हमें धोखा दे दिये। उसी समय हम राजद को ठेंगा दिखाते हुए भाजपा में शामिल हो गए। और आज भी हम एक्टिव रोल में हैं। पार्टी भी हम पर पूरा भरोसा करती है। लगातार दूसरी बार पार्टी ने हमें कोसी प्रमंडल में सह-क्षेत्रीय प्रभारी की जिम्मेदारी दी है।

सत्येंद्र राय कहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का लगातार आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में एनडीए को 160 से 180 सीटें आएंगी। उन्होंने कहा कि बेशक यहां कास्ट पॉलिटिक्स होती है, लेकिन यह गलत है। जाति केवल शादी-विवाह में होनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि मैं यादव समाज से आता हूं, लेकिन मैं पूरी तरह सनातनी और हिंदू हूं। उन्होंने सवाल करते हुए मीडिया से पूछा कि कभी आप मुसलमानों में जाति की भावना देखे हैं। वे किसी भी जाति के हैं, लेकिन खुद को वे सब मुसलमान बोलते हैं।

(For more news apart from When Lalu betrayed him, he left RJD and joined BJP news in hindi, stay tuned to Rozana spokesman Hindi)