गरीबों वंचितों के लिए संघर्ष करों, इतिहास और भविष्य दोनों बनेगा : सत्यनाद शर्मा
जहरीली शराब से मौत का मामला हो,चाहें चौकीदारों की हत्या हो,दलितों की हत्या का मामला हो सभी जगह चिराग पासवान जा रहें है और बेहतर बिहार ...
सासाराम ,(राकेश कुमार) : गरीबों वंचितों के लिए संघर्ष करों। इतिहास और भविष्य दोनों बनेगा। यह बात रोहतास के पेनार मैदान में आयोजित स्व.शक्ति कुमार शोला के पुण्यतिथि समारोह को सम्बोधित करते हुए, लोजपा-(रा) के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. सत्यनाद शर्मा एवं युवा लोजपा के राष्ट्रीय महासचिव अनिल कुमार पासवान ने कहा कि बिहार को बचाने की जरूरत है। चारों तरफ भय और आतंक का महौल है।कोई सुरक्षित नही है। अपराधी बेख़ौफ है। अपराधियों को सरकारी संरक्षण प्राप्त है। बैंक, स्वर्ण दुकान को लगातार लूटा जा रहा है।
अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों की टारगेट किलिंग किया जा रहा है। नीतीश राज नही,माफिया राज चल रहा है। इसीलिए बालू माफिया, शराब माफिया, भूमि-माफिया द्वारा लगातार पुलिस बल पर हमला किया जा रहा है। पुलिस बल बेचारा बन गयी है। एक नेता चिराग पासवान आज पूरे बिहार को बचाने का अनवरत प्रयास कर रहें है।
जहरीली शराब से मौत का मामला हो,चाहें चौकीदारों की हत्या हो,दलितों की हत्या का मामला हो सभी जगह चिराग पासवान जा रहें है और बेहतर बिहार बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहें है।
समारोह को अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय महासचिव मनोज कुमार,पार्टी के प्रदेश महासचिव कचहरी पासवान, पार्टी के प्रदेश सचिव दिलीप यादव, अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव मुकेश चंद्रवंशी, अनुसूचित जाति/ जनजाति के प्रदेश महासचिव चुनचुन पासवान, विजय पासवान, जिला संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष छोटे पासवान , जनेश्वर पासवान,लल्लू पाण्डेय, युवा नेता विकास पासवान, मनीष कुमार शर्मा,लाल बाबू पासवान समेत अनेकों वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।