वंचितों की आवाज उठाने वाला राष्ट्रीय नेता का निधन भारतीय राजनीति के लिए अपूरणीय क्षति: पारस
उन्होंने कहा कि समाजवादी विचारधारा के कद्दावर नेता शरद यादव जी के निधन हमलोगों के लिए तथा समाज के दबे-कुचले लोगों का व्यक्तिगत क्षति है,
पटना ,(संवाददाता) : राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस चार दिवसीय दौरा पर आज पटना पहुँचें। पटना पहुंचने के बाद मीडियाकर्मी से बातचीत में कहा कि समाजवादी विचारधारा के कद्दावर नेता शरद यादव जी के निधन हमलोगों के लिए तथा समाज के दबे-कुचले लोगों का व्यक्तिगत क्षति है, ईश्वर इनके आत्मा की शांति प्रदान करें तथा परमात्मा इनकों श्रीचरणों में स्थान दें और परिवारजनों को सहन शक्ति दें।
आगे पारस ने कहा कि वी.पी सिंह के सरकार बनने के बाद लोजपा के संस्थापक पदम भूषण स्व0 रामविलास पासवान के साथ शरद यादव जब केन्द्र में मंत्री थे तब मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कराने में शरद यादव का बड़ा योगदान रहा, इसके लिए वे वीपी सिंह पर लगातार दबाव बनाते रहे, शरद यादव का जन्म भले ही बिहार में नहीं हुआ लेकिन उनकी कर्मभूमि बिहार ने उन्हे हमेशा के लिए अपना बना लिया, वैसे तो शरद यादव का जन्म मध्य प्रदेश में हुआ लेकिन वह चार बार बिहार के मधेपुरा से सांसद बने, वह अपने राजनीतिक जीवन में भले ही किंग नहीं बन पाए, लेकिन बिहार से लेकर केंद्र तक वह किंग मेकर की भूमिका में रहे, वहीं, बिहार की राजनीति की बात करें तो राजनीति में शरद यादव सभी को जोड़ कर रखने की रणनीति पर भरोसा रखते थे. शरद यादव एनडीए के संयोजक भी रहे. साथ ही, वह अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में नागरिक उड्डयन मंत्री, श्रम मंत्री और उपभोक्ता मामलों के मंत्री भी रहे, आगे पारस ने कहा कि उनका नाम देश के बड़े समाजवादी नेताओं में शुमार किया जाता था, शरद यादव का राजनीतिक कद इतना ऊंचा था कि जब वे बोलते थे तो पूरा देश सुनता था।
शरद जी जब राजनीति में सक्रिय थे तब तक उन्होंने अपने विचारों से भारतीय राजनीति को प्रभावित किया, उनके जाने से एक युग की समाप्ति हुई है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद प्रिंस राज पासवान ने शरद यादव जी के निधन पर कहा कि आज महान समाजवादी नेता मेरे अभिभावक आदरणीय शरद यादव जी के असामयिक निधन की खबर से मर्मामत हूँ आदरणीय अभिभावक शरद जी को भावभीनी श्रद्धांजलि तथा दुख की इस घड़ी में परिवारजनों के साथ हमलोग हैं। आगे श्री प्रिंस ने कहा कि शरद यादव विचारधारा के माननेवाले नेता थे, वे हमेशा शोषितों, दलितों एवं वंचितों की लड़ाई सड़क से सदन तक लड़ते रहे। प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि शरद यादव जी के निधन पर सांसद वीणा देवी, सांसद चैधरी महबूब अली कैसर, सांसद चन्दन सिंह, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विरेश्वर सिंह, प्रधान महासचिव केशव सिंह, दलित सेना प्रदेश अध्यक्ष अम्बिका प्रसाद बिनू, युवा के प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र यादव, महिला प्रदेश अध्यक्षा डाॅ स्मिता शर्मा, रंजीत पासवान, राधाकान्त पासवान, मनीष त्यागी, प्रवक्ता चंदन कुमार सहित अनेकों नेताओं ने शोक व्यक्त किया।
प्रदेश प्रवक्ता ललन कुमार चन्द्रवंशी ने कहा कि कल दिनांक 14 जनवरी 2023 शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर के अक्षयवट राय स्टेडियम में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर देशभर में 67 स्थानों पर सामाजिक अधिकारिता शिविर के माध्यम से दिव्यांजनों के जीवन में बदलाव लाने के लिए भारत सरकार की एडीप योजना अन्तर्गत निःशुल्क सहायता उपकरण वितरण कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस मुख्य अतिथि के रूप में रहेंगे और दिव्यांजनों के बीच सहायता उपकरण का वितरण करेंगे।