Patna News: तेजस्वी यादव को मिल रहे समर्थन से बेचैनी में भाजपा जनसंख्या नियंत्रण की बातें: एजाज अहमद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

एजाज ने आगे कहा कि इन सभी  मुद्दों पर जब भाजपा धिरती हुई नजर आ रही है

BJP is worried due to the support Tejashwi Yadav is getting News in hindi

Patna News: भाजपा के नेता हरी भूषण उर्फ बचौल ठाकुर के द्वारा जनसंख्या नियंत्रण और डेमोग्राफी की बात पर राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जिन-जिन राज्यों में चुनाव होते हैं वहां पर भाजपा इस तरह की राजनीति शुरू कर देती है। आखिर चुनाव के समय ही भाजपा प्रसेपशन और नेरैटिव सेट करने के लिए इस तरह की बातें क्यों करती है।

जबकि चुनाव बाद इन लोगों का ज्ञान कहां चला जाता है यह पता ही नहीं चलता है। अब बिहार और देश की अवाम नौकरी -रोजगार,  बढ़ती महंगाई, अपराध,भ्रष्टाचार को सदाचार और शिष्टाचार का रूप दिए जाने, महिलाओं पर हो रहे अत्याचार तथा बिहार में विकास नहीं हुए हैं उसपर  बातें करना चाहती है और डबल इंजन सरकार से 20 वर्षों में क्या कार्य हुए हैं इसका हिसाब मांगती है। 

एजाज ने आगे कहा कि इन सभी  मुद्दों पर जब भाजपा धिरती हुई नजर आ रही है और जनता के सवालों से ध्यान भटकने के लिए ही ऐसी बातें कर रही है। जहां भाजपा कोई एहसास होता है कि जनता और जनता के सवालों पर डबल इंजन सरकार ने कोई काम नहीं किया है तो धुव्रीकरण और एजेंडा की राजनीति के लिए इस तरह की बातें करने लगती है।

इन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में बिहार की जनता बदलाव के लिए तेजस्वी जी के नेतृत्व पर विश्वास और समर्थन व्यक्त कर रही है ,इसी कारण बेचैनी और बौखलाहट में इस तरह की बातें भाजपा के नेता  कर रहे हैं ऐसे लोग कहीं ना कहीं जनता के मुद्दों के विरोधी होते हैं और जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसी राजनीति करते हैं जिससे आम जनता को कोई मतलब नहीं होता है।

(For More News Apart From BJP is worried due to the support Tejashwi Yadav is getting News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)