Patna News: नर्सिंग के क्षेत्र में बिहार को ’’ब्रांड बिहार’’ के रूप में करेंगे स्थापित: मंगल पांडेय
बिहार की नर्सिंग सेवाएं जल्द ही होंगी विश्वस्तरीय, स्वास्थ्य विभाग में जारी रहेंगी नियुक्ति की प्रक्रियाएं
Patna News: पटना, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के अवसर पर अधिवेशन भवन सभागार में आयोजित भव्य समारोह का उद्घाटन किया। यह समारोह नर्सिंग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले नर्सों के सम्मान में आयोजित किया गया था, जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से चयनित 114 नर्सों (सी.एच.ओ. एवं ए.एन.एम.) को बिहार स्टेट फ्लोरेंस नाइटिंगेल नर्स अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया।
अपने संबोधन में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि बिहार सरकार नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में सुधार के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है। मिशन उन्नयन के माध्यम से हम न केवल नर्सिंग शिक्षा को वैश्विक मानकों तक ले जाएंगे, बल्कि बिहार को ’’ब्रांड बिहार’’ के रूप में स्थापित करेंगे। नर्सिंग पेशेवर हमारे स्वास्थ्य तंत्र की रीढ़ हैं और उनके कौशल को सशक्त करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है। फ्लोरेंस नाइटिंगेल से प्रेरित नर्सें हमारे ग्रह को स्वस्थ रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उनका समर्पण और संवेदना अनुकरणीय है।
पांडेय ने कहा कि राज्य में विभिन्न विभागों समेत स्वास्थ्य विभाग में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में बहालियों की प्रक्रिया सतत जारी है। एनडीए शासन में मेरे पिछले कार्यकाल के दौरान लगभग पांच वर्षों में 19 हजार एएनएम - जीएनएम की बहालियों की प्रक्रिया पूर्ण की गई। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन एवं संकल्प की देन है कि प्रदेश के युवाओं एवं महिलाओं के लिए माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में रोजगार सृजन के संकल्प को एक नया आयाम मिल रहा है।
उसी क्रम में हाल कि दिनों में भी परिचारिका श्रेणी (ग्रेड ए नर्स, जीएनएम) की 11,389 रिक्त पदों पर बहाली के लिए बिहार तकनीकी सेवा आयोग ने विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। वहीं 10 हजार 700 नई नर्सों की नियुक्ति प्रक्रिया भी पूर्ण है, जो फिलहाल किसी तकनीकी कारणों से लंबित है। जिसकी बहाली कर ली जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि जब पूरा विश्व कोरोना महामारी से जूझ रहा था तब हमारे नर्सों ने अग्रिम पंक्ति में रहकर रोगियों की सेवा की। उन्होंने न केवल स्वास्थ्य सेवा व्यवस्था को सशक्त बनाए रखा, बल्कि असंख्य लोगों के जीवन की रक्षा भी की।
पाण्डेय ने कहा कि हर वर्ष नाइटिंगेल की जयंती पर अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। यह दिवस समाज में नर्सों की अमूल्य भूमिका और सेवाओं को सम्मान देने का अवसर है। इस वर्ष का थीम ’’हमारी नर्से, हमारा भविष्य’’ है। यह थीम नर्सों की स्वास्थ्य सेवा में महत्त्वपूर्ण भूमिका के साथ-साथ उनकी सामाजिक-आर्थिक प्रभाव को भी रेखांकित करती है। उन्होंने कहा कि नर्सें न केवल रोगियों को चिकित्सा देखभाल प्रदान करती हैं, बल्कि स्वास्थ्य प्रणालियों के लिए एक सशक्त आर्थिक आधार भी बनती हैं। हमारा विश्वास है कि बिहार की नर्सिंग सेवाएं जल्द ही विश्वस्तरीय होंगी और हमारे नर्सिंग पेशेवर अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरेंगे। इसके लिए, हम सभी को मिलकर प्रयास करना होगा और इस मिशन को सफल बनाना होगा।
इस अवसर पर मनोज कुमार सचिव स्वास्थ्य विभाग, डॉ आदित्य प्रकाश, अपर सचिव स्वास्थ्य विभाग, सुहर्ष भगत कार्यालय निदेशक, राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार, शशांक शेखर सिन्हा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी राज्य स्वास्थ्य सुरक्षा समिति, प्रतिभा रानी परियोजना निदेषक बिहार राज्य एड्स नियंत्रण सोसायटी, प्रिया रंजन राजू ओएसडी हेल्थ डिपार्मेंट, गुंजन सिंह विषेष कार्य पदाधिकारी स्वास्थ्य विभाग, अमिताभ सिंह आप्त सचिव माननीय मंत्री समेत अन्य विभागीय पदाधिकारी व गणमान्य उपसिथत रहें।
(For More News Apart From We will establish Bihar as 'Brand Bihar' in the field of nursing Mangal Pandey news in hindi News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)