Patna News: देश के करोड़ों मतदाताओं का अपमान कर रहा है विपक्षः मंगल पाण्डेय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और एस आई आर का विरोध दोनों एक साथ कैसे सम्भव है

The opposition is insulting crores of voters of the country Mangal Pandey news in hindi

Patna News: पटना, स्वास्थ्य व विधि मंत्री मंगल पाण्डेय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित विपक्ष के अन्य नेताओं द्वारा लगाए जा रहे ’’वोट चोरी’’ के आरोप को देश के करोड़ों मतदाताओं का अपमान बताया है। उन्होंने कहा कि जिस जनता के वोट से विपक्ष चुनाव जीतता है, उसे ही वह चुनाव हारने पर गाली देता है।

चुनाव आयोग ने गुरुवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्ष के वोटर लिस्ट में गड़बड़ी और वोट चोरी के आरोपों पर करारा जवाब दिया है। चुनाव आयोग ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि ’’वोट चोरी’’ जैसे गंदे शब्दों का इस्तेमाल कर झूठी कहानी गढ़ने की कोशिश करना करोड़ों भारतीय मतदाताओं पर सीधा हमला है।

पांडेय ने कहा कि दरअसल ऐसे आरोप लाखों चुनावकर्मियों की ईमानदारी पर भी चोट है। ’’एक व्यक्ति, एक वोट’’ का कानून भारत के पहले आम चुनाव 1951-1952 से ही लागू है। यदि किसी के पास इस बात का प्रमाण है कि किसी व्यक्ति ने किसी चुनाव में वास्तव में दो बार मतदान किया है, तो उसे बिना किसी सबूत के देश के सभी मतदाताओं को ’’चोर’’ कहने के बजाय एक शपथ-पत्र के साथ निर्वाचन आयोग को यह प्रमाण सौंपना चाहिए।

एक ओर तो विपक्ष वोटर लिस्ट में गड़बड़ी का आरोप लगा रहा है, दूसरी ओर उसे एस आई आर पर भी एतराज है। आखिर विपक्ष चाहता क्या है? विपक्ष देश में अराजकता फैलाने व सरकार को अस्थिर करने की साजिश में चुनाव आयोग को निशाना बना रहा है।

(For more news apart from The opposition is insulting crores of voters of the country Mangal Pandey News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)