प्रो. जगरनाथ गुप्ता बनाए गए भाजपा वाणिज्य प्रकोष्ठ के संयोजक
बता दें प्रो. जगरनाथ गुप्ता पटना के जाने माने समाजसेवी हैं और बीडी कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं।
पटना : बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देशानुसार बुधवार को पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठ के संयोजक, सह संयोजक और प्रभारियों की नियुक्ति पत्र जारी की गयी, जिसमें बिहार भाजपा द्वारा प्रो. जगरनाथ गुप्ता को वाणिज्य प्रकोष्ठ का संयोजक नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर प्रो. जगरनाथ गुप्ता ने प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपनी जिम्मेदारी के ईमानदारीपूर्वक निर्वहन की बात कही।
उन्होंने कहा कि पार्टी ने जिस भरोसे के साथ अहम जिम्मेदारी सौंपी है, उसका मान रखते हुए दृढ़ इच्छाशक्ति एवं मजबूत संकल्प के साथ संगठन की कार्य योजनाओं को मूर्त रूप देने का हरसंभव प्रयास करेंगे। बता दें प्रो. जगरनाथ गुप्ता पटना के जाने माने समाजसेवी हैं और बीडी कॉलेज के प्रोफेसर भी हैं।