Bihar Elections Result 2025:नीतीश कुमार बने बीहार के SUPERSTAR! NDA 200 पार, राजनीति में बड़ा ट्विस्ट
एनडीए 200 पार कर चुकी है।
Bihar Elections Result 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना हो रही है और अब तक आए रुझानों में एनडीए बड़ी जीत की तरफ बढ़ रही है. शुरुआती रुझानों में एनडीए 200 पार कर चुकी है। अब देखना ये है कि बिहार के 'सियासी क़िले' पर किसका कब्जा हो पाता है। यहां पर गौर करने वाली बात ये भी है कि अब तक आए नतीजों में नीतीश कुमार की जेडीयू सबसे बड़ी के तौर पर आगे बढ़ रही है।
हालांकि, अभी तक के रुझानों में NDA को लगातार जीत को देखते हुए मुख्यमंत्री आवास के ठीक 100 मीटर की दूरी पर चिड़ियाघर गेट नंबर 2 के पास जदयू के कार्यकर्ताओं के द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं।
इन पोस्टरों में नीतीश कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर भी लगाई गई है. अभी तक के आंकड़ो से जाहिर है कि बिहार की जनता ने महागठबंधन और तेजस्वी यादव को हराया नहीं है बल्कि एक तरह से नकार दिया है।आखिर जो पार्टी और जो नेता चुनाव के दिन तक बराबरी का टक्कर देने का दावा कर रहा था वो इस तरह कैसे धराशाई हो ।
एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है। नीतीश कुमार ने मतगणना से पहले ही जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भर दिया था, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है।
सूत्रों के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनावों में एनडीए की शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 6 बजे दिल्ली स्थित बीजेपी हेक्वार्टर पहुंचेंगे।
मतदान के बाद आए एग्जिट पोल और ताज़ा रुझानों के बाद भाजपा मुख्यालय में जश्न का माहौल है। दिल्ली की स्थिति: भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय राज्य के पकवानों के साथ जीत का जश्न मनाने की तैयारी में है। इससे पहले, बिहार में दूसरे चरण के मतदान के बाद आए एग्जिट पोल में बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने का अनुमान लगाया गया था।
(For more news apart from Nitish Kumar becomes Bihar's superstar! NDA crosses 200 news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)