शिक्षक नियमावली 2023 लाने का श्रेय बिहार में नई महागठबंधन को सरकार दी: नरेंद्र यादव

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

उन्होंने सराहना किया और कहा कि देर आए दुरुस्त आए।

Narendra Yadav

Patna: बिहार उच्च माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ के अध्यक्ष सह शिक्षक नेता नरेंद्र यादव की अध्यक्षता में संगठन का पटना के नंदलाल छपरा में बैठक हुई जिसमें शिक्षक नियमावली 2023 लाने का श्रेय बिहार में नई महागठबंधन की सरकार में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव एवं शिक्षा मंत्री प्रोफेसर चंद्रशेखर को दी और इसके लिए बधाई भी उन्होंने दिया परंतु क्षोभ व्यक्त किया कि 5 वर्षों से लगातार बिहार के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत अतिथि शिक्षक को अभी तक बिहार सरकार ने स्थाई शिक्षक की घोषणा नहीं की है और उसके पहले नई शिक्षा नियमावली 2023 लेकर आ गई .

निश्चित तौर पर शिक्षक नेता नरेंद्र यादव का कहना है कि यह नई नियमावली बिहार के बच्चों एवम  शिक्षक अभ्यर्थियों के हित में है लेकिन उन्होंने मांग किया कि इस नियमावली के अनुसार कमीशन के द्वारा नियुक्ति किए जाने की प्रावधान की गई है, इसके पहले अतिथि शिक्षकों की सेवा 60 वर्ष तक स्थाई किया जाए और नियोजित शिक्षकों की हीं तरह नई शिक्षा शिक्षक नियुक्ति नियमावली 2023 में बिहार  के उच्च माध्यमिक विद्यालयों में  कार्यरत अतिथि शिक्षकों को भी बैठने की अनुमति प्रदान किया जाए शिक्षक पात्रता परीक्षा के नियमों को शिथिल करते हुए।
इसके साथ ही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी उन्होंने सराहना किया और कहा कि  देर आए दुरुस्त आए।