Voter survey: 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के मामले में बिहार देश में तीसरे स्थान पर
बता दें कि इन मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान की सुविधा मिलेगी। उन्हें बीएलओ के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजे जा रहे हैं।
Voter survey: बिहार 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के मामले में देश में तीसरे स्थान पर और 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता वाले मतदाताओं के मामले में दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या सबसे अधिक है, दूसरे नंबर पर यूपी और तीसरे पर बिहार है। देश में 85 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से ज्यादा है.
बता दें कि इन मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान की सुविधा मिलेगी। उन्हें बीएलओ के माध्यम से प्रार्थना पत्र भेजे जा रहे हैं। सहमति के बाद वे पोस्टल बैलेट से मतदान करेंगे. यदि ये मतदाता मतदान केंद्र पर जाकर अपना वोट डालने के इच्छुक हैं तो ऐसा कर सकते हैं।
नामांकन फाइनल होने के बाद पोस्टल बैलेट तैयार हो जाएगा. इसके बाद सेक्टर पदाधिकारी के मार्गदर्शन में चुनाव कर्मी बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं के घर जाकर डाक मतपत्र(postal ballot) के माध्यम से मतदान कराएंगे. यह कार्य मतदान दिवस से पहले पूरा करना है।
(For more news apart from Bihar ranks third in the country in terms of voters above 85 years of age news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)