'इनके नेता बोल रहे हैं हम संविधान बदल देंगे, जनता आंख निकाल लेगी', बीजेपी पर लालू यादव का वार
राजद प्रमुखने कहा, "काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं....इ
Lalu Yadav On BJP: कुछ दिनों में देश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतजान होना है. ऐसे में सभी पार्टी अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही है. इस बार पीएम मोदी और बीजेपी ने 400 पार का लक्ष्य रखा है. वहीं इस बीच राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने 400 पार को लेकर उनपर हमला किया और कई आरोप भी लगाए.
राजद प्रमुखने कहा, "काफी घबराहट है, ये(भाजपा) 400 पार की बात घबराहट में कर रहे हैं....इनके नेता खुले में बोल रहे हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। ये बाबसाहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया गया संविधान है...जो भी संविधान को बदलने की कोशिश करेगा देश की दलित, पिछड़े और गरीब जनता इनकी आंख निकाल लेगी..देश की जनता माफ नहीं करेगी...ये तानाशाही लाना चाहते हैं, संविधान को बदलने का मतलब है लोकतंत्र को बदलना..."
Delhi Excise Policy: 'यह CBI की नहीं, भाजपा की हिरासत', न्यायिक हिरासत बढ़ाने पर बोली के. कविता
उन्होंने आगे कहा, ये लागातार बोल रहे है कि संविधान बदल देंगे. हमको बहूमत आ रहा है, हमको बहूमत दिजिए. पूर्व के समय में भी याद होगा बीजेपी को, नरेंद्र मोदी को मोहन भागवत ने आऱक्षण की समीक्षा करने की बात की थी और देश की जनता ने, दलितों ने इनका विरोध किया. वहीं हाल इनका होनेवाला है.
जब मीडिया ने पूछा कि पीएम मोदी ने कहा है कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि वो संविधान बदल देंगे, हां उनके नेता ये बात कहते हैं. इस पर उन्होंने कहा कि वो भी अपने नेताओं पर एक्शन क्यों नहीं ले रहे. बहूमत मांग रहे हैं. अब चलिए बहूमत का समय गया. देश आपको पहचान चुका है. जनता आपको पहचान चुका है. और जो लोग ऐसी बात कर रहे हैं देश की लोकतंत्र को मानने वाली जनता इनका आंख निकाल लेगी. खबरदार इस तरह का हिम्मत किया है तो...
(For more news apart from 'Their leaders saying we will change the Constitution, the public will gouge out their eyes', Lalu Yadav's attack on BJP, stay tuned to Rozana Spokesman