Patna News: कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को बिहार से कोई लेना देना नहीं हैं- चिराग पासवान
चिराग पासवान ने कहा कि, विपक्ष को इस बात का एहसास है ना बिना हमारे मुख्यमंत्री के ये लोग चुनाव नहीं जीत सकते।
Patna News In Hindi: पटना, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान चुनाव प्रचार में जाने के दौरान पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि विपक्ष को इस बात का एहसास है ना बिना हमारे मुख्यमंत्री के ये लोग चुनाव नहीं जीत सकते।
हमारे मुख्यमंत्री के नाम का इस्तेमाल चुनावी नाम के लिए अगर तेजस्वी जी को करना पड़ रहा है तो, यह दर्शाता है कितने असमर्थ हैं, कितने कमजोर हैं वे हमारे मुख्यमंत्री के बिना। आज जब वे उनके साथ गठबंधन में नहीं भी है तो उनके नाम का इस्तेमाल करना, भर्म फैलाना अपने स्थिति को बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं।
गया वो जमाना जब बिहार के लोगों को इस तरीके से बहलाकर, फुसलाकर ये लोग उलझा लेते थे। आज के तारीख में बिहार की जनता इतनी जागरुक है, इतनी जानकार है कि वह आपकी मंशा को भली भांति समझ सकती है।
जनता जानती है कि कितना मजबूत हम लोग का एनडीए गठबंधन है। जनता अच्छी तरीके से जानती है कैसे पूरा एनडीए एक साथ हम लोग प्रचार में उतरे हुए हैं। वही इन लोग के इंडी गठबंधन में बता दीजिए की एकता कहां है? बिहार है अब पांचवें चरण का चुनाव अब करीब है, एक मंच मुझे बता दीजिए जो भव्य तरीके से बिहार में तैयार हुआ हो, जहां पर इंडी गठबंधन के तमाम घटक दल एक साथ दिखाई दिए हो।
इनके तो चुनाव प्रचार में भी महज एक दो पार्टी ही प्रचार कर रहे हैं। कांग्रेस के शीर्ष नेताओं को बिहार से कोई लेना देना नहीं है। जो गांधी परिवार है, उनको बिहार की कोई चिंता नहीं है, एक बार आकर खानापूर्ति करके चले गए। वही हमारे प्रधानमंत्री जी लगभग हर चरण में बिहार आकर और तो और पटना में रोड शो करके गए हैं। हमारे गठबंधन की एकता, हमारी ताकत है और यह बिखरा हुआ विपक्ष ही इन लोगों को ऐसे बयान देने के लिए मजबूर करता हैं।
(For more news apart from Top leaders of Congress have nothing to do with Bihar news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)