501 महिलाओं ने राजस्थानी परिधानों दादी जी का किया मंगल पाठ
501 महिलाओं ने राजस्थानी परिधानों दादी जी का किया मंगल पाठ
Patna : चोक स्थित रानी शती मंदिर में श्री रानी सती दादी जी पटना न्यास के तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय भादव वदी अमावस्या महोत्सव संपन्न हो गया। प्रात घंटा घड़ियाल और नगारो के बीच श्री दादी जी की सामूहिक मंगल आरती हुई मारवाड़ी समाज की महिलाएं राजस्थानी परिधानों में हाथों में आरती की थाल लिए सुबह-सुबह दादी जी के मंदिर पहुंची और दादी जी को मंगला आरती के साथ कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ उसके पश्चात महिलाएं मेहंदी लगाए चुनरी ओढ़े सपरिवार मां के दरबार में अरदास लगाई श्री दादी जी को रोली मोली अक्षत, काजल, मेहंदी पुआ नारियल को पूजा की थाल में सजाकर दादी जी के दरबार में स्वास्तिक बनाकर जात पूजा कर उस पर चढ़ाया और परिवार की सुख शांति की कामना की आचार्य मुकेश शर्मा खाटू वाले की देखरेख मेंश्री रानी सती दादी जी का आलोकिक श्रृंगार छप्पन भोग लगाया गय।
501 महिलाओं द्वारा सामूहिक मंगल पाठ का भव्य आयोजन हुआ आज के इस समारोह में श्री नारायणी महिला मंडल मंगल सखि और मारवाड़ी महिला समिति की महिलाओं ने मुख्य भूमिका निभाई कार्यक्रम में प्रभात भरतिया पुरुषोत्तम पोद्दार सुभाष झुनझुनवाला सुरेश चौधरी डॉक्टर सुशील पोद्दार मनोज झुनझुनवाला राजेश चौधरी चंद्र प्रकाश झुनझुनवाला ललित अग्रवाल संजीव देवड़ा उज्जवल बजाज श्रवन सुल्तानिया राजाराम शर्मा शिवकुमार झुनझुनवाला पप्पू मोदी राजेश कानोडिया सक्रिय थे