Patna News: 1.17 करोड़ की लागत से पथ एवं क्षतिग्रस्त पुलिया का होगा निर्माण: नितिन नवीन

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

एनडीए सरकार बिहार को एक उच्च स्तर, आधुनिक और समृद्ध राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है

road and damaged culvert will be constructed at a cost of Rs 1.17 crore Nitin Naveen news In hindi

Patna News In Hindi: पटना, पथ निर्माण मंत्री एवं बांकीपुर से भाजपा विधायक नितिन नवीन द्वारा सोमवार को मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजना अंतर्गत दो योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इन योजनाओं में पी.सी.सी पथ एवं पुलिया का निर्माण शामिल है। करीब 1.17 करोड़ की लागत से इन दोनों योजनाओं को पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि श्री दिलीप सिंह जी सहित मंडल अध्यक्ष एवं गणमान्य नागरिकगण उपस्थित रहे।

इस संबंध में मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार को एक उच्च स्तर, आधुनिक और समृद्ध राज्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। बिहार के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बुनियादी ढाँचे का निर्माण कर तेजी से विकास कार्य किया जा रहा है।

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि इसी क्रम में आज मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत पटना जिला अन्तर्गत प्रर्गात नगर वार्ड नं.-30 कंकड़बाग अंचल में रमेश जी के घर से शातनू प्रसाद द्विवेदी जी के घर तक 52.02 लाख की लागत से बनने वाले पी.सी.सी. पथ एवं भूगर्भ नाला निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि इस पथ के निर्माण कार्य से स्थानीय जनता को सुगम एवं सुरक्षित यातायात के साथ-साथ जल निकासी की भी बेहतर व्यवस्था मिलेगी।

वहीं, इसके अलावा मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत वार्ड सं०-30 अन्तर्गत मेट्रो पिलर नं०-78 के समीप संजय नगर मेन रोड तक 65.36 लाख की लागत से क्षतिग्रस्त पुलिया का निर्माण कार्य का शुभारम्भ किया गया। उन्होंने कहा कि जन-जन तक विकास पहुंचाना बिहार सरकार का लक्ष्य है और हम इसके लिए पूर्णतः संकल्पित है।

(For more news apart from road and damaged culvert will be constructed at a cost of Rs 1.17 crore Nitin Naveen news in hindi, stay tuned to Rozana spokesman Hindi)