हमने कभी भी किसी मुख्यमंत्री को नीतीश कुमार के जितना अपमानित होते नहीं देखा : निखिल आनंद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

निखिल आनंद ने आगे कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को राजद नेताओं द्वारा लगातार मजाक बनाकर ताना मारा जा रहा है।

We have never seen a CM being humiliated as much as Nitish Kumar: Nikhil Anand

Patna : बीजेपी ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और बिहार बीजेपी के प्रवक्ता डॉ. निखिल आनंद ने एक बयान जारी कर कहा, 'हमने भारत में कभी भी किसी मुख्यमंत्री को नीतीश कुमार जी के जितना दुविधापूर्ण स्थिति में और अपमानित होते नहीं देखा। एक विधायक वाले सीएम मधु कोड़ा के साथ भी सहयोगी पार्टी और उनके नेताओं एवं समर्थक नेताओं ने ऐसा दुर्व्यवहार नहीं किया जैसा नीतीश जी के साथ किया जा रहा है।' साथ ही हमने कभी किसी सीएम को नहीं सुना कि कैबिनेट बैठक में उनके मंत्री द्वारा ही हड़काया या उलटजवाबी की गई हो, जैसा कि पिछले दिनों सुधाकर सिंह और चंद्रशेखर ने नीतीश जी के साथ किया था। यह आश्चर्यजनक है कि तेजस्वी सभी घटनाओं के मूक दर्शक बने हुए थे।

निखिल आनंद ने आगे कहा कि बिहार के सीएम नीतीश कुमार को राजद नेताओं द्वारा लगातार मजाक बनाकर ताना मारा जा रहा है। राजनीतिक अस्तित्व के लिए नीतीश जी ने कभी भी इस कदर आत्मसमर्पण नहीं किया, समझौता नहीं किया और इतने निचले स्तर पर नहीं गिरकर राजनीति नहीं कि थी। बीजेपी ने नीतीश जी को कंधे पर उठाया हुआ था लेकिन अब वे राजद की गोद में बैठकर उनके इशारों पर नाच रहे हैं।

निखिल ने यह कहकर राजद पर प्रहार किया कि राजद विधायक सुधाकर सिंह, विजय मंडल और मंत्री चंद्रशेखर के बयान राजद के राजनीतिक एजेंडे का हिस्सा हैं। इन तमाम मामलों पर राजद न केवल इनके खिलाफ जदयू की कार्रवाई की मांग को नजरअंदाज कर रहा है बल्कि नीतीश कुमार को अपना चेहरा बचाने के लिए सभी मुद्दों पर अनभिज्ञता जताने पर मजबूर कर दिया है। अब किसी भी सवाल का सामान्य जवाब देने की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नियमित आदत और झूठी अज्ञानता ने हमें उनका नाम बदलकर 'मिस्टर डोंट नो चीफ मिनिस्टर' या 'मिस्टर मालूम नहीं मुख्यमंत्री' करने पर मजबूर कर दिया है।