रणधीर वर्मा अंडर -15 क्रिकेट चैम्पियनशिप के खिताबी दौर में पहुंचा YCC
रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा।पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद...
पटना : रोमांचक मुकाबले में लर्निंग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट पटना को वाई सी सी पटना ने 3 रनों से हराया . युवा समाजसेवी समृद्ध वर्मा ने वाई सी सी पटना के खिलाड़ी रजनीश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया .
राज्य के विभिन्न जिलों से कुल 16 टीमें ले रही हैं हिस्सा
राजधानी के संजय गांधी स्टेडियम गर्दनीबाग में आयोजित रणधीर वर्मा अंडर 15 क्रिकेट चैम्पियनशिप के तहत आज खेले गए दूसरे सेमीफाइनल मैच लर्निंग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट पटना और वाई सी सी,पटना बीच खेला गया। वाई सी सी पटना ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वाई सी सी पटना ने 24.1 ओवर में 10 विकेट पर 151 रन बनाये। वाई सी सी पटना पटना के खिलाड़ी पियूष ने चार चौके की मदद से 21 रन बनाये।वहीं उनका साथ देते हुए आकाश ने तीन चौके और एक छक्के की मदद से 21रन बनाये। सुशांत ने दो छक्के और एक चौके की मदद से 17और रजनीश ने दो चौके की मदद से 15 रन बनाये। लर्निंग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट पटना के गेंदबाज सौरव ने 25 रन देकर 2 विकेट, दिव्यांश ने 26 रन देकर 2 विकेट चटकाए आदित्य और प्रियांशु को एक एक विकेट मिले जबकि 3 खिलाड़ी रन आउट हुए, साथ ही टीम ने अतिरिक्त 43 रन भी दिए।
जवाब में खेलते हुए लर्निंग स्कूल ऑफ़ क्रिकेट पटना टीम ने 24.4 ओवर में 10 विकेट खोकर 148 रन ही बना पाई। प्रियांशु ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए 02 चौके और दो छक्के की मदद से 40 रन बनाए वहीं आदित्य ने 4 चौके की मदद से 24 रन, सौरभ ने 11 रन बना कर भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके । गेंदबाजी करते हुए वाई सी सी,पटना के रजनीश ने 17 रन देकर 3 विकेट,सुशांत ने 23 रन देकर 2 विकेट और प्रियांशु ने 38 रन देकर 2 विकेट लिया। वहीं दक्ष और पियूष को एक एक विकेट मिले जबकि टीम ने 33 अतिरक्त रन भी दिए ,वहीं एक खिलाड़ी को रन आउट हुआ । युवा समाजसेवी समृद्ध वर्मा ने वाई सी सी पटना के खिलाड़ी रजनीश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
रणधीर वर्मा फाउंडेशन के सचिव सतीश राजू ने बताया कि प्रतियोगिता का फाइनल मैच 22 जनवरी को खेला जाएगा।पुरस्कार वितरण समारोह में पूर्व राज्यसभा सांसद आर के सिन्हा सहित अनेकों गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।