कांग्रेस के साथ गठजोड़ बाले नेताओं का जे पी पेंशन बंद हो : विजय कुमार सिन्हा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की गोद में वैठकर सरकार चलाने वाले नेताओं को एक शपथपत्र जेपी पेंशन कार्यालय में देना चाहिए।

JP pension should be stopped for leaders who have alliance with Congress: Vijay Kumar Sinha

पटना : बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  विजय कुमार सिन्हा ने वयान जारी कर माँग की है कि कांग्रेस के साथ गठजोड़ करने वाले नेताओं का जे पी पेंशन बंद किया जाय। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि स्व जयप्रकाश नारायण ने जीवन भर कांग्रेस की तानाशाही के खिलाफ लड़ाई लड़ी औऱ1974 में आंदोलन का नेतृत्व किया।1977 के चुनाव में देश औऱ राज्य से कांग्रेस को उखाड़ फेंका गया।राज्य के हजारों गैर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं औऱ नेताओं ने इसमें भाग लिया।जेपी सेनानी सम्मान योजना के तहत2009-10 में पेंसन शुरू किया गया।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि कांग्रेस के साथ गठबंधन करने बाले नेताओं को स्वतः जेपी पेंसन का त्याग कर देना चाहिए।ऐसा नहीं करने पर वे इस सम्मान को भी शर्मसार एवम कलंकित करते रहेंगे।

 सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस की गोद में वैठकर सरकार चलाने वाले नेताओं को एक शपथपत्र जेपी पेंशन कार्यालय में देना चाहिए।उसमें यह उल्लेख हो कि चूंकि जेपी कांग्रेस के अत्याचार एवम तानाशाही का विरोध कर आंदोलन चलाये थे,इसलिये कांग्रेस के साथ आने के कारण हम इस जेपी सम्मान पेंशन का त्याग कर रहे हैं।

 सिन्हा ने कहा कि जयप्रकाश नारयण जी और लोहिया जी ने कहा था कि जाति विहीन और भ्रष्टाचार मुक्त समाज बनाना है।  लेकिन इन लोगों ने भ्रष्टाचार एवं जातिवाद के घिनौने खेल में लगकर समाजवादियों को कलंकित कर दिया है। ये अब समाजवादी नहीं रहें । समाजवाद के नाम पर अब नौटंकी कर रहे हैं, जनता इनके खेल को समझ चुकी है।