जद(यू) विधायक रत्नेश सदा नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में शामिल

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सदा सोनबरसा (एससी) सीट से तीन बार के विधायक हैं।

JD(U) MLA Ratnesh Sada inducted in Nitish Kumar's cabinet

पटना: जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक रत्नेश सदा को शुक्रवार को नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में मंत्री के तौर पर शामिल किया गया। बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने यहां राजभवन में सदा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।

सदा सोनबरसा (एससी) सीट से तीन बार के विधायक हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और कई अन्य गणमान्य लोग शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल हुए।

गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (एचएएम एस) के संस्थापक जीतन राम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने हाल में मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।