गुजरात का अनुकरण करे बिहार सरकार: भीम सिंह

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

विदित हो कि गुजरात विधानसभा द्वारा कल ही कोटा बढ़ाने से सम्बंधित विधेयक पारित किया गया है।

Bhim Singh (file photo)

पटना: बिहार भाजपा के उपाध्यक्ष -सह- प्रदेश पदाधिकारी प्रभारी तथा पूर्व मंत्री भीम सिंह ने स्थानीय निकायों में पिछड़ी जातियों के लिए 27 % आरक्षण प्रावधान किए जाने के लिए गुजरात सरकार की सराहना और धन्यवाद किया है। उन्होंने बिहार सरकार से माँग की है कि बिहार में भी अत्यंत पिछ्ड़ी जातियों का कोटा अब बढाया जाना चाहिए। विदित हो कि गुजरात विधानसभा द्वारा कल ही कोटा बढ़ाने से सम्बंधित विधेयक पारित किया गया है।
 

सिंह ने कहा कि बिहार में अभी अनुसूचित जातियों के लिए 16%, अनुसूचित जनजातियों के लिए 1% और  अत्यंत पिछ्ड़ी जातियों के लिए 20% यानी कुल 37% आरक्षण लागू है जो 50% की अधिकतम सीमा से 13% कम है।अतः इस अधिशेष 13 % को SC/ST/EBC के बीच क्रमशः 2%, 1% और 10% बाँट दिया जाना चाहिए। महिलाओं के लिए 50% आरक्षण यथावत बना रहेगा।

भीम सिंह ने कहा कि नीतीश-तेजस्वी-राहुल को जातिगत गणना का ढोल पीटने की बजाय समाजिक न्याय के लिए ठोस योजना और कार्यक्रम लेकर सामने आना चाहिए जैसा कि भाजपा ने  विश्वकर्मा सम्मान योजना आदि योजनाएं लागू कर रही है। गुजरात ने भी राह दिखा दिया है। गुजरात का अनुसरण करते हुए अब बिहार सरकार को भी SC के लिए 18%, ST के लिए 2% और EBC के लिए 30% का आरक्षण प्रावधान करना चाहिए।