Bihar Elections 2025: CM योगी की एंट्री से बढ़ा सियासी पारा,दानापुर और सहरसा में गरजे मुख्यमंत्री

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

सीएम योगी आज बिहार में 2 चुनावी सभा करेंगे.

CM Yogi Adityanath addressed rallies in Danapur and Saharsa news in hindi

CM Yogi in Bihar: बिहार विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से दो महत्वपूर्ण जनसभाएं करेंगे। उनकी पहली रैली पटना के दानापुर विधानसभा क्षेत्र में होगी, जहां वे भाजपा प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में जनता से वोट मांगेंगे। इसके बाद वे सहरसा में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां भाजपा प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन के लिए समर्थन जुटाएंगे। (CM Yogi Adityanath addressed rallies in Danapur and Saharsa news in hindi ) 

योगी की इस एंट्री को बिहार की सियासत में एक बड़ा कदम माना जा रहा है, खासकर हिंदुत्व के मुद्दे पर वोटर्स को लामबंद करने के लिए। दानापुर और सहरसा दोनों ही सीटें महत्वपूर्ण हैं, क्योंकि दानापुर कभी लालू यादव का गढ़ हुआ करता था और सहरसा में मुस्लिम वोटरों की संख्या अधिक है।

गौरतलब है कि बीजेपी ने अब तक जारी प्रत्याशियों की सूची में किसी भी मुस्लिम उम्मीदवार को टिकट नहीं दिया है। यहां तक की अब तक एनडीए की तरफ से भी किसी मुस्लिम चेहरे को टिकट नहीं दिया गया है। वहीं ओवैसी की पार्टी AIMIM महागठबंधन से सीटें न मिलने के बाद मैदान में उतर चुकी है, जिससे मुकाबला और दिलचस्प हो गया है।

बिहार विधानसभा चुनाव में अब माहौल पूरी तरह गरमाने लगा है। गुरुवार (आज) से बीजेपी की ओर से प्रचार अभियान का सबसे ‘हार्ड हिंदुत्व' चेहरा मैदान में उतर रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। पार्टी ने चुनावी रणनीति के तहत योगी की रैलियों को खास तौर पर सीमांचल और कोशी के इलाकों में केंद्रित किया है, जहां धार्मिक ध्रुवीकरण का असर सीधा वोटों पर पड़ सकता है।

सहरसा में क्यों हो रही है रैली?
सहरसा में योगी आदित्यनाथ की रैली कई मायनों में महत्वपूर्ण है। यह इलाका सीमांचल के करीब है, जो मुस्लिम आबादी और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की सक्रियता के लिए जाना जाता है। ऐसे में योगी की रैली को हिंदुत्व के मुद्दे पर वोटर्स को मजबूत करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है। भाजपा की योजना है कि योगी की लोकप्रियता और उनकी सख्त छवि का लाभ एनडीए उम्मीदवारों को मिलेगा।

इस रैली में योगी आदित्यनाथ भाजपा उम्मीदवार डॉ. आलोक रंजन के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे। रैली को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं और कोसी और सीमांचल क्षेत्र के हजारों कार्यकर्ताओं के पहुंचने की उम्मीद है।

दानापुर में योगी की एंट्री को भी अहम माना जा रहा है.  रामकृपाल यादव के सामने बाहुबली रीतलाल यादव की चुनौती होगी। योगी को कानून व्यवस्था के लिए जाना जाता है। ऐसे में बीजेपी की तरफ से रीतलाल यादव को संदेश देने की कोशिश है।

बिहार में 20 से अधिक रैली करेंगे CM

बीजेपी की योजना के मुताबिक योगी आदित्यनाथ आने वाले दिनों में बिहार में 20 से अधिक चुनावी रैलियां करेंगे। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि योगी की लोकप्रियता और उनकी सख्त छवि को देखते हुए बिहार के कई प्रत्याशी उनके प्रचार की मांग कर रहे हैं। खासकर उन सीटों पर, जहां मुकाबला त्रिकोणीय या चौकोणीय हो सकता है, योगी का चेहरा बीजेपी के लिए वोट जुटाने वाला फैक्टर बन सकते हैं।

(For more news apart from CM Yogi Adityanath addressed rallies in Danapur and Saharsa news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)