Bihar Assembly Elections 2025: JD(U) ने बिहार चुनाव के लिए 44 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की,101 सीटों के लिए नाम तय

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

JDU ने जारी की दूसरी लिस्ट.

JD(U) unveils second list of 44 candidates, finalizes slate for 101 Seats in Bihar polls

Bihar Assembly Elections 2025: नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (जदयू) ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है, जिसमें 44 नाम शामिल हैं। इस लिस्ट में 9 महिलाओं और 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। नबीनगर से चेतन आनंद, जो बाहुबली आनंद मोहन के बेटे हैं, को उम्मीदवार बनाया गया है। गोपालपुर से बुलो मंडल को टिकट दिया गया है, जबकि गोपाल मंडल का टिकट काट दिया गया है। जदयू ने अपनी सभी 101 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। (JD(U) unveils second list of 44 candidates, finalizes slate for 101 Seats in Bihar polls) 

उम्मीदवारों की दूसरी सूची में वाल्मीकिनगर से रिंकु सिंह, सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटिया से विशाल साह, केसरिया से शालिनी मिश्रा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेन्द्र राऊत, रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा, हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, फुलपरास से शीला मंडल समेत कई अन्य उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं । इस सूची में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को भी टिकट दिया गया है, जिनमें अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से मंजर आलम, अमौर से सबा जफर और चैनपुर से जमा खान शामिल हैं । जेडीयू ने अपनी पहली सूची में 57 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे, और अब दूसरी सूची जारी होने के बाद पार्टी के 101 उम्मीदवारों की सूची पूरी हो गई है ।

बता दें एनडीए ने पिछले हफ्ते सीट बंटवारे को अंतिम रूप दिया था, जिसमें बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। जबकि लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) को 29, राष्ट्रीय लोक मोर्चा को 6 और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा को 6 सीटें दी थीं।

जेडीयू से पहले बीजेपी ने अपनी दूसरी लिस्ट जारी की थी, जिसमें 12 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था। इससे पहले बीजेपी ने पहली लिस्ट में 71 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे। इसमें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा जैसे बड़े नाम शामिल थे। 

वहीं, महागठबंधन में सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है, जिससे बेचैनी बढ़ रही है। कांग्रेस ने 17 उम्मीदवारों की सूची जारी की है, जबकि तेजस्वी यादव ने रघोपुर से नामांकन दाखिल कर दिया है। दूसरी ओर, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी ने 65 उम्मीदवारों की सूची जारी की, लेकिन किशोर खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे। महागठबंधन के घटक दलों में सीट बंटवारे को लेकर तनातनी बनी हुई है।  

(For more news apart from JD(U) unveils second list of 44 candidates, finalizes slate for 101 Seats in Bihar polls news in hindi, stay tuned to Rozanaspokesman Hindi)