बिहार को सुधारने का काम यहां की जनता को ही करना पड़ेगा: प्रशांत किशोर

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

प्रशांत किशोर

The work of improving Bihar will have to be done by the people here only: Prashant Kishor

Patna: जन सुराज पदयात्रा के दौरान वैशाली में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि पदयात्रा का यही उद्देश्य है कि समाज में मौजूद वैसे लोगों को ढूंढकर निकालना है जो अपने बच्चों के लिए नई व्यवस्था बनाना चाहते हैं। जो जातिबल, बाहूबल, विचारधारा और दलों के दलदल से बाहर निकलकर अपने बच्चों के लिए खड़ा होना चाहते हैं। उन लोगों के साथ मिलकर एक नई व्यवस्था बनानी है।

आप संसाधन की चिंता मत कीजिए, आप जातिबल, बाहूबल की चिंता मत कीजिए। वो चिंता आप अपने बेटे, अपने भाई प्रशांत किशोर पर छोड़िए, और अपने बच्चों के लिए खड़े हो जाइए। आप अपना विकल्प बनाइए, अगर आपके पास साधन नहीं है और संसाधन नहीं है तो जन सुराज के माध्यम से हम आपको संसधान देंगे, व्यवस्था देंगे और चुनाव लड़ने की समझ देंगे। लेकिन उसके लिए आपको अपने बच्चे के लिए खडा़ होना पड़ेगा। अगर आप ये सोचते हैं कि कोई मंगल ग्रह से आकार इसको सुधार सकता है तो ऐसा नहीं होने वाला। अगर आप दाल-भात-चोखा खाकर सोए रहिएगा तो बिहार का सुधार नहीं हो पाएगा।