होंडा ने बिहार में 100-110 सीसी के कम्युटर सेगमेंट में जबर्दस्त फीचर्स वाली ऑल-न्यू शाइन 100 बाइक लॉन्च की
नया बेंचमार्क स्थापित करते हुए होंडा ने बिहार में पहले दिन शाइन 100 की 500 यूनिट डिलिवर की
- नया बेंचमार्क स्थापित करते हुए होंडा ने बिहार में पहले दिन शाइन 100 की 500 यूनिट डिलिवर की
- ईएसपी (इनहैंस्ड स्मार्ट पावर) से पावर्ड ऑल न्यू100 सीसी ओबीडी 2 कम्प्लाएंट इंजन
- 12 नए पेटेंट एप्लिकेशन के साथ मार्केट लीडर में इनोवेशन
- उपभोक्ताओं के लिए नया वैल्यू पैकेज
- 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज
- 100 पे 100 का नया स्पेशल फाइनेंस ऑफर
- 62,900 रुपये की विशेष इंट्रोडक्ट्री कीमत (एक्स-शोरूम, बिहार)
पटना : आम जनता के लिए यातायात के साधनों में नए प्रतिमान स्थापित करते हुए, होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने आज बिहार में सबसे किफायती और ईंधन की बचत करने वाली मोटरसाइकिल-शाइन 100 लॉन्च की।
100 सीसी की बेसिक मास कम्यूटर श्रेणी में अब अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए, होंडा के ब्रैंड शाइन का 125 सीसी मोटरसाइकिल की श्रेणी में निर्विवाद नेतृत्व, विश्वसनीयता और आधुनिक तकनीक का प्रमाण है, जो कंपनी उपभोक्ताओं को पेश करती है। कंपनी ने अपनी विश्वसनीयता को बढ़ाते हुए 12 पेटेंट ऐप्लिकेशंस के साथ शाइन 100 को विकसित किया है।
होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया में सेल्स और मार्केटिंग विभाग के डायरेक्टर श्री योगेश माथुर ने बिहार में ऑल-न्यू 100 को लॉन्च करते हुए कहा, “बिहार हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण बाजार है और हम राज्य में अपनी मोटरसाइकिल की बढ़ती हुई मांग को देखकर काफी खुश हैं। बिहार में हमारा डीलरशिप नेटवर्क काफी मजबूत है और हम अपने उपभोक्ताओं को बेहतरीन सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं। शाइन 100 के विश्वसनीय परफॉर्मेंस, सुविधाजनक सफर और किफायती दाम के साथ, हमारा उद्देश्य यूजर्स को आगे बढ़ने की भरपूर आजादी देना, नई सीमाओं को एक्स्प्लोर करना और उनके सपनों को पूरा करने में सशक्त बनाना है। शाइन 100 हर भारतीय यात्री से किया गया होंडा का वादा है जो उन्हें शानदार कीमत पर उम्मीदों से बढ़कर परफॉर्मेंस देती है।”
ऑल-न्यू 100 सीसी इंजन
शाइन 100 में ऑल-न्यू 100सीसी ओबीडी2 के अनुकूल पीजीएम-एफआई इंजन है, जिसकी इनहैंस्ड स्मार्ट पावर (ईएसपी) से पावर और बढ़ती है। यह सहज और सुविधाजनक इको फ्रेंडली इंजन के साथ घर्षण को कम कर और प्रभावी दहन को अधिकतम सीमा पर ले जाकर ऊर्जा के उत्पादन को अनुकूल बनाती है। यह नया 100 सीसी का इंजन हल्के वजन का है, जो नए-नए फीचर्स के साथ काफी प्रभावी है। इसमें यूजर्स को आदर्श परफॉर्मेंस के साथ उन्नत गतिशीलता मिलती है। यह मोटरसाइकिल अपनी श्रेणी में बेहतरीन माइलेज ऑफर करती है, जिससे उपभोक्ताओं को शानदार मोटरसाइकिल की सवारी करने का अनुभव होता है। फ्यूल टैंक के बाहर फिट किया गया एक्सर्टनल फ्यूल पंप इसके रखरखाव के खर्च और समय को कम करता है क्योंकि यहां तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।
मफलर मोटरसाइकिल की सहज स्टाइल में चार-चांद लगाता है।
आवश्यक विश्वसनीयता
एचएमएसआई स्पेशल 10 साल का स्पेशल वारंटी पैकेज भी प्रदान कर रहा है। शाइन 100 में स्पेशल 10 साल का वॉरंटी पैकेज (3 साल स्टैंडर्ड के साथ 7 साल की वैकल्पिक बढ़ाई गई वारंटी) मिलती है।
स्पेशल शुरूआती फाइनेंस ऑफर
शाइन 100 के लिए कंपनी ने विशेष नई फाइनेंस स्कीम “100 पे 100” की शुरुआत की है, जहां उपभोक्ताओं को मोटरसाइकिल को फाइनेंस कराने के लिए इंडस्ट्री द्वारा बेहतरीन विकल्प दिए जाते हैं। इस ऑफर के साथ उपभोक्ता जीरो डॉक्युमेंटेंशन चार्ज, नो एडवांस ईएमआई और केवल 1 रुपये की प्रोसेसिंग फीस जैसे बेनेफिट्स का लाभ उठा सकते हैं।
कीमत और रंगों के विकल्प
शाइन 100 मोटरसाइकिल 5 रंगों के विकल्प में उपलब्ध होगी। इसमें रेड स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक, ब्लू स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक, ग्रीन स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक, गोल्ड स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक और ग्रे स्ट्राइप्स के साथ ब्लैक शामिल हैं। ऑल-न्यू शाइन 100 को 62,900 रुपये (एक्सशोरूम प्राइज) की विशेष शुरुआती कीमत पर बिहार में लॉन्च की गई है।