Patna News:10 वर्षों में नए भारत का हुआ उदय, जनता कह रही 'फिर एक बार मोदी सरकार’- सम्राट चौधरी
हाजीपुर की जनता तुष्टिकरण, आरक्षण का एक वर्ग में बंदरबांट एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट करेगी- सम्राट चौधरी
Patna News:पटना, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी वीरवार को चुनावी प्रचार के क्रम में हाजीपुर पहुंचे। यहां उन्होंने स्पष्ट कहा कि हाजीपुर की जनता तुष्टिकरण, आरक्षण का एक वर्ग में बंदरबांट एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ वोट करेगी और एनडीए समर्थित लोजपा उम्मीदवार श्री चिराग पासवान जी को एकतरफा विजयी बनाएगी।
उन्होंने हाजीपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का स्नेह-सम्मान इस बात की गवाही दे रहा है कि एनडीए यहां रिकॉर्ड मतों से विजई होगी।
चौधरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में नए भारत का उदय हुआ है। देश का दुनिया में मान सम्मान बढ़ा है। उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पूर्व जहां अन्य देश भारत की बात नहीं सुनते थे, वही आज जब भारत बोलता है तो अन्य देश कान लगाकर सुनते हैं। यही कारण है जनता भी कह रही 'फिर एक बार मोदी सरकार।
उन्होंने कहा कि आज भारत वैश्विक अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर पहुंच गया है और तीसरी बार मोदी की सरकार बनते ही देश तीसरे नंबर पर आ जाएगा।
उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आज तुष्टीकरण की राजनीति कर वोट पाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन देश की जनता एनडीए के साथ है। उन्होंने लोगों से हाजीपुर से प्रत्याशी चिराग पासवान को रिकॉर्ड मतों से विजई बनाने की अपील करते हुए कहा कि इन्हें ऐतिहासिक जीत दिलाएं।
(For more news apart from Samrat Chaudhary said,people wants Modi government again BJP news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)