Patna news: बाबा साहब को अपमानित करने वाले लालू यादव देश से मांगे माफी: नित्यानंद राय
बाबा साहब का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, कांग्रेस और राजद अंबेडकर विरोधी : नित्यानंद राय
Patna News In Hindi: पटना, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने राजद प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी को अपमानित करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरीके से पिछले दिनों लालू प्रसाद यादव जी ने अपने जन्मदिन के मौके पर बाबा साहब के तस्वीर को अपने पैरो पर रखकर अपमान किया उसे देश में देखा है और यही लालू प्रसाद यादव जी और उनके पार्टी का हकीकत है और वास्तविक चेहरा भी है लेकिन बाबा साहब अंबेडकर को अपमानित करने के बाद भी देश से लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव माफी मांगने के बजाय अहंकार का प्रदर्शन कर रहे हैं।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बाबा साहब को लेकर कांग्रेस पार्टी पर भी आरोप लगाया और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा बाबा साहब को अपमानित करने का काम किया। संसद भवन में बाबा साहब की तस्वीर ना लगे इसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने हमेशा विरोध किया । उसी कांग्रेस पार्टी के गोद में लालू यादव ने बैठने का काम किया और बाबा साहब को अपमानित करने में बराबर के साझीदार है।
बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल अंबेडकर जी के नाम पर राजनीति भी करते हैं और उनको अपमानित करने का काम भी करते हैं ।जब राजद के लोग सत्ता में रहते हैं तो बाबा साहब याद नहीं आते और जब सत्ता से बाहर होते हैं तो बाबा साहब के नाम पर राजनीति करते हैं... मैं पूछना चाहता हूं कि आपने बाबा साहब के सम्मान लिए क्या किया है? जब आप कांग्रेस के साथ थे और कांग्रेस के गोद में थे तो आपने बाबा साहब के लिए क्या किया? इसका जवाब दीजिए?
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने बाबा साहब के लिए 4 गज जमीन तक नहीं दी परंतु भारतीय जनता पार्टी ने उनके लिए पंच तीर्थ की स्थापना की है।
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय यही नहीं रुके उन्होंने तेजस्वी यादव के उस बयान पर जिसमें तेजस्वी यादव ने कहा था कि वह नई सोच के साथ नया बिहार बनाना चाहते हैं .गृह राज्य मंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव मुद्दों की राजनीति नहीं बल्कि भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं. परिवारवाद की राजनीति करते हैं और जंगल राज की राजनीति करते हैं यही तेजस्वी यादव की पहचान है और इसी पहचान को बिहार के लोग भली-भांति जानते भी हैं और समझते भी हैं। बिहार की 13 करोड़ जनता राष्ट्रीय जनता दल के झांसे में नहीं आने वाली है। लालू परिवार के हकीकत से पूरा बिहार वाकिफ है..
(For more news apart from Lalu Yadav insulted Baba Saheb, should apologize to the country Nityanand Rai News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)