Patna News: सुलतानगंज के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ललन यादव ने प्रभारी मंत्री को लिखा पत्र
ललन यादव ने प्रभारी मंत्री के पत्र लिखकर बताया कि 2023 के श्रावणी मेला के दौरान वाहन के घक्का से बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
Patna News In Hindi: सुलतानगंज, (संवाददाता) थाना क्षेत्र के अपर रोड ध्वाजा गली के समीप मुंगेरिया क्वार्टर के पास क्षतिग्रस्त बिजली पोल,तार को बदलने का प्रक्रिया शुरू किया गया। कांग्रेस नेता सह सुलतानगंज के विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी ललन यादव ने प्रभारी मंत्री के पत्र लिखकर बताया कि 2023 के श्रावणी मेला के दौरान वाहन के घक्का से बिजली पोल को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था।
स्थानीय बिजली अधिकारी ने उस दौरान मेला बाद क्षतिग्रस्त पोल, तार को बदलने का आश्वासन दिया था। लेकिन एक साल बाद भी क्षतिग्रस्त पोल,तार को नही बदला गया।ललन यादव ने बताया कि प्रभारी मंत्री संतोष सिंह को पत्र लिखकर इस समास्या से अवगत कराया।
मंत्री ने जिले के डीएम सहित अन्य अधिकारी को इस समस्या का समाधान कराने को कहा।मंत्री के आदेश के बाद मंगलवार देर शाम एसडीओ, सीओ मौके पर पहुंच कर मामले को गंभीरता से लिया।विधुत विभाग के सहायक अभियंता, जेई को पोल,तार बदलने और मुंगेरिया क्वार्टर मे विधुत आपूर्ति सुचारू रूप से कराने का निर्देश दिया। बताया गया कि ध्वाजागली कांवारिया मार्ग सबसे महत्वपूर्ण मार्ग है। तार,पोल बदलने के बाद सड़क पर भी रौशनी में कांवारिया चलेगा।
(For More News Apart from Lalan Yadav wrote a letter to the minister in charge news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman Hindi)