बगहां के शहीदों के आंगन से भाजपा नेता एपी पाठक ने मिट्टी लेकरअमृत कलश में किया एकत्रित

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

लिया गया मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित कर दिल्ली भेजा जाएगा।

photo

पटना: 'मेरी माटी मेरा देश' कार्यक्रम के तहत बगहा के नरईपुर निवासी शहीद विद्यासागर साह जी, पारस नगर निवासी शहीद शंकर साह जी एवं गुदरी बाजार निवासी शहीद अरुण कुमार जी के आंगन से मिट्टी भाजपा नेता एपी पाठक ने बगहा जिला भाजपा अध्यक्ष भुपेंद्र नाथ तिवारी जी के अध्यक्षता में उक्त शहीदों के आंगन से मिट्टी लिया।
 

लिया गया मिट्टी अमृत कलश में एकत्रित कर दिल्ली भेजा जाएगा। जहाँ देश भर से 7500 सौ लाये गए अमृत कलश को एक साथ मिलाकर शहीदों के याद में अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। अमृत वाटिका का निर्माण यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के हाथों होना है।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से बगहा विधायक श्री राम सिंह जी जिला अध्यक्ष भूपेंद्र नाथ तिवारी जी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सतीश वर्मा जी आदि भाजपा कार्यकर्त्ता मौजूद रहे। पार्टी के तमाम कार्यकर्ता उपस्थित थे। आपको बताते चले कि एपी पाठक वाल्मिकीनगर लोकसभा क्षेत्र में सघन जनसंपर्क अभियान पर है जहां वो लगातार लोगों से मिल रहे है और दर्जनों कार्यक्रम कर रहें है।

पुर्व एडीजी और भाजपा नेता एपी पाठक चंपारण के शहीदों के परिजनों को लगातार मदद करते रहें है और उनके परिवार जनों के संपर्क में रहें हैं। कुछ शहीदों के घर पुर्व में जाकर उनके परिवार जनों को मुवावजा दिलवाने में उन्होंने अथक प्रयास किया था और एक शहीद के याद में एपी पाठक ने उसकी प्रतिमूर्ति स्थापित करवाया है। एपी पाठक लगातार अपने बाबु धाम ट्रस्ट के माध्यम से देश के युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रवाद का जोश भरते रहे है और देश के यशश्वी प्रधानमन्त्री मोदी जी की नीतियों को उनके बीच आगे बढ़ाते रहें है।