Patna News: प्रधानमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ केक काट कर किया मिष्ठान का वितरण
इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों के बीच केक कटिंग कर मिष्ठान वितरण किया गया
Patna News In Hindi: आज भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा प्रदेश संयोजक सतीश राजू के नेतृत्व में पटना के हार्डिंग पार्क स्थित वीर कुंवर सिंह पार्क में खिलाड़ियों के बीच केक कटिंग कर मिष्ठान वितरण किया गया इस अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह सेवा पखवाड़े के प्रदेश संयोजक प्रेम रंजन पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
उक्त अवसर पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सह सेवा पखवाड़े के प्रदेश संयोजक प्रेम रंजन पटेल ने कहा की देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा खिलाड़ियों के बीच केक कटिंग एवं मिष्ठान वितरण करना एक सराहनीय प्रयास है इससे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ेगा क्योंकि प्रधानमंत्री स्वयं खिलाड़ियों के हौशला बढ़ाने हेतु सदैव प्रयासरत रहते है ।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश राजू ने कहा की आज देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने खिलाड़ियों के बीच उनका जन्मदिन मनाने का निर्णय लिया क्योंकि प्रधानमंत्री सदैव खिलाड़ियों का विभिन्न माध्यमों से हौसला अफजाई करते रहते है और देश के खिलाड़ी किस प्रकार से अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करें उसके हेतु खिलाड़ियों को सुविधा उपलब्ध करवाना देश में अत्याधुनिक स्टेडियम का निर्माण हो या फिर पिछड़े हुए खेलों को अत्यधिक महत्व दे कर उनके खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाना हो। राजू ने कहा की खिलाड़ियों के प्रति प्रधानमंत्री का अपार प्रेम और खेल से उनके लगाओ को देखते हुए भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ ने प्रधानमंत्री का जन्मदिन खिलाड़ियों के बीच खेल ग्राउंड में आयोजित किया।
उक्त अवसर पर भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश सह संयोजक राव रंजन यादव, विकास कुमार गोल्डी, कोषाध्यक्ष विकास कुमार सिंह, प्रवक्ता निलेश दत्त तिवारी, बिपुल कुमार सिंह, सचिन शर्मा, रमेश कुमार गुप्ता,कृष्णा पटेल आदि लोग उपस्थित थे।
(For more news apart from BJP Sports Cell cuts cake on the occasion of Prime Minister birthday News in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)