Patna News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा की हुई शुरुआत

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

‎सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का निरंतर कर्म ही धर्म बन चुका: डॉ. दिलीप जायसवाल

Seva Pakhwada started on the birthday of Prime Minister Narendra Modi news in hindi

Patna News In Hindi: ‎पटना, देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के अवसर पर आज 17 सितंबर को बिहार भाजपा द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम की शुरुआत की गई। सेवा पखवाड़े के तहत आज भाजयुमो बिहार प्रदेश द्वारा रक्तदान शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में आयोजित इस शिविर में कई युवाओं ने रक्तदान किया।

‎इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और व्यक्तित्व तथा उनके प्रधानमंत्री के तौर पर किए गए कार्यों पर चित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने किया। इस मौके पर बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा और बिहार प्रभारी विनोद तावड़े भी प्रदेश अध्यक्ष के साथ रहे।

‎इस प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन से जुड़े अनछुए पहलुओं को चित्र के माध्यम से दर्शाया गया। साथ ही उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों से जुड़ी तस्वीरों को भी प्रदर्शनी में स्थान दिया गया है।

‎इस अवसर पर पार्टी के अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने नरेंद्र मोदी के विकासात्मक कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री ने दुनिया के स्तर पर भारत को स्थापित करने का कार्य किया।

‎उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश ही नहीं, विश्व की राजनीति में चमकते सूर्य हैं। आज दुनिया का कोई भी देश भारत की ओर देख रहा है। आज जब भारत बोलता है, तो पूरी दुनिया सुनती है। आज भारत के निर्णयों पर बड़े देशों की भी नजर रहती है।

‎भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कर्मयोगी बताते हुए कहा कि आज नए भारत का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने न केवल गरीबों, पिछड़ों, युवा और महिलाओं के विकास के लिए योजनाएं बनाई, बल्कि उसे ज़मीन पर उतारा।

‎उन्होंने कहा कि आज प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है। आज देश के लोग उनके जीवन से प्रेरणा लेकर समाज हित में रक्तदान कर रहे हैं और लोगों का जीवन देने का कार्य कर रहे हैं।

‎इस मौके पर सांसद विवेक ठाकुर, राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री नागेंद्र नाथ त्रिपाठी, संगठन महामंत्री भिखू भाई दालसानिया, प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा, अनिल शर्मा, सुशील चौधरी, प्रदेश मीडिया सह प्रभारी अमित प्रकाश बबलू, सूरज पांडे, पटना महानगर अध्यक्ष रूप नारायण मेहता सहित सैकड़ों कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।

‎‎इससे पहले प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर मंगलवार की शाम राज्य के  75 स्थानों पर उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस संबंध में भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष और कार्यक्रम की संयोजिका अमृता सिंह राठौर ने बताया कि राज्य के सभी जिलों के 75 स्थानों पर उद्यमी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें  संबंधित जिलों के मंत्री, सांसद और विधायकों ने शिरकत की और जीएसटी के नए युग के शुभारंभ की चर्चा की।  उन्होंने बताया कि जीएसटी के अब दो स्लैब होने से आर्थिक रूप से कमजोर हर परिवार को लाभ मिलेगा। 

(For more news apart from Seva Pakhwada started on the birthday of Prime Minister Narendra Modi news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)