Patna News: नवादा में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जगरूकता अभियान हुआ शुभारम्भ

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

पिछले 11 साल में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बहुत सारी लोक-कल्याणकारी योजना चलाई गई

Three-day art exhibition cum awareness campaign inaugurated in Nawada news in hindi

Patna News In Hindi : नवादा/पटना : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो  द्वारा आईटीआई परिसर, नवादा के में ‘विकसित भारत का अमृत काल सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के 11 साल’ विषय पर 3 दिवसीय चित्र प्रदर्शनी सह जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्री अशोक यादव, माननीय विधान पार्षद, श्रीमती अरुणा देवी, माननीय विधायक, वारसलीगंज एवम केंद्रीय संचार ब्यूरो पटना के कार्यालय प्रमुख  कुमार सौरभ द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी राम सकल सिंह, सहायक डाक अधीक्षक, भारतीय डाक विभाग, नवादा,  आयुष्मान कार्ड जिला समन्वयक, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, धर्मशिला अस्पताल प्रबंधक, जीविका प्रबंधक आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अरुणा देवी ने कहा कि पिछले 11 साल में केंद्र और राज्य सरकार द्वारा बहुत सारी लोक-कल्याणकारी योजना चलाई गई जिसका अब प्रत्यक्ष प्रभाव भी देखने को मिल रहा है। आज लोग आयुष्मान कार्ड से मुफ्त में मुफ्त में इलाज करवा रहे है।

विधान पार्षद श्री अशोक यादव ने अपने संबोधन में कहा कि नवादा-गया रेलवे लाइन दोहरीकरण और वंदे भारत ट्रेन के शुभारंभ ने इस क्षेत्र की प्रगति को नई दिशा दी है। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति तक लाभ पहुंचा है।

कार्यक्रम के दौरान सीबीसी, पटना के कार्यालय प्रमुख कुमार सौरभ द्वारा लोगों से अपील किया गया कि इस जगरूकता  अभियान हिस्सा बने और खुद जगरूक करने के साथ साथ अपने आस पास के लोगों को भी जगरूक करें।

इस अवसर पर ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत आईटीआई नवादा परिसर में  पौधारोपण भी किया गया। इस तीन दिवसीय जागरुकता अभियान तहत प्रतिदिन आधार सुधार, आयुष्मान कार्ड, मुफ्त चिकित्सा सेवा, बैंक आदि सुविधा ऑनस्पॉट प्रदान की जाएगी।

कार्यक्रम का संचालन सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अमरेंद्र मोहन और संदीप पांडे एवम धन्यवाद ज्ञापन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी प्रकाश कुमार सिंह द्वारा किया गया। मौके पर, विभाग के नवल किशोर झा, हर्ष सिन्हा, सहित लोक सांस्कृतिक कलाकार व अन्य मौजूद रहे।

(For more news apart from Three-day art exhibition cum awareness campaign inaugurated in Nawada news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)