पूर्व जदयू नेता अमिताभ कुमार ने की नए राजनीतिक दल की घोषणा

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

जिसका नाम युवा समृद्धि दल रखा है।

photo

पटना: राजधानी के एक होटल में पूर्व जदयू नेता अमिताभ कुमार उर्फ अमित सिंह ने एक नए राजनीतिक दल की घोषणा की, जिसका नाम युवा समृद्धि दल रखा है। इस मौके पर पत्रकारों को संबोधित करते हुए कुमार ने बताया कि लंबे समय से युवाओं को नौकरी, रोजगार के नाम पर ठगना, युवाओं को उनकी संख्या के आधार पर राजनीतिक प्रतिनिधित्व नहीं मिलना, सभी राजनीतिक दलों में युवा महिला-पुरूष कार्यकर्ताओं की उपेक्षा व वंशवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार एवं विश्वविद्यालय के शैक्षणिक स्तर में हो रही लगातार गिरावट से आहत होकर युवाओं ने एक छत के नीचे आने का फैसला करते हुए इस राजनीतिक दल का गठन किया है। 

कुमार ने कहा कि जब संपूर्ण देश सहित प्रदेश में 50 वर्ष से कम युवा मतदाता सहित युवाओं की जनसंख्या लगभग 75 प्रतिशत है तो फिर आखिर युवाओं को राजनैतिक हिस्सेदारी 75 प्रतिशत क्यूों नहीं दी जाती है। उन्होंने दल के एजेंडे पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बिहार के युवा भाई-बहनों को राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षणिक व आर्थिक रूप से समृद्ध बनाना तथा वर्तमान राजनीति में व्याप्त भ्रष्टाचार, वंशवाद, परिवारवाद व पूंजीवाद को समाप्त करना तथा युवा भाई बहनों को उनके संख्या के अनुपात में राजनीतिक आरक्षण दिलवाना है।

साथ ही उन्होंने विभिन्न मांगों में से एक विधायकों, विधान पार्षदों से लेकर सांसदों तक के रिटायरमेंट की उम्र सीमा निर्धारित करने की मांग भी की। उन्होंने आगे बताया कि दुर्गा पूजा के बाद प्रदेश में भ्रमण पर निकलेंगे तथा युवाओं को जागृत करने एवं आगामी दिसंबर महीने में पटना में आयोजित होने वाले युवा संवाद कार्यक्रम में शामिल होने हेतु आमंत्रित करेंगे। मौके पर साहेब यादव, धीरज पांडे, वंदना श्रीवास्तव, संतोष यादव, अमित सिंह भोजपुरीया, सोनू सैनी, सूरज सहनी, निरंजन चौहान, कृष्णा सिंह, चंदन तिवारी, राजेश योगी, विमल कुमार, पंकज कुमार, कृष्ण कुमार बजरंगी, राकेश रौशन सहित सैकड़ों युवा ने मौजूद थे।