Bihar News: नवादा-पावापुरी नई रेल लाइन निर्माण हेतु एफएलएस को मिली स्वीकृति: विवेक ठाकुर
जिसपर रेलमंत्री ने नई रेल लाइन के निर्माण की दिशा में ठोस आश्वासन दिया था।
Bihar News: भाजपा नेता एवं नवादा सांसद विवेक ठाकुर ने बताया कि रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से विगत मुलाकातों के दौरान हमने नवादा - पावापुरी नई रेल लाइन के निर्माण हेतु प्राथमिकता के साथ आग्रह किया था। जिसपर रेलमंत्री ने नई रेल लाइन के निर्माण की दिशा में ठोस आश्वासन दिया था।
विवेक ठाकुर ने कहा यह अवगत कराते हुए अपार हर्ष हो रहा है कि नवादा - पावापुरी नई रेल लाइन परियोजना हेतु फाइनल लोकेशन सर्वे के लिए 82.75 लाख रुपए की राशि रेल मंत्रालय द्वारा स्वीकृत कर दिया गया है।
सांसद विवेक ठाकुर ने कहा इस नई रेल लाइन के निर्माण से संसदीय क्षेत्र नवादा देश और राज्य की राजधानी दोनों से सीधा जुड़ जाएगा। जिससे आने वाले दिनों में स्थानीय लोग नवादा से सीधे पटना और दिल्ली के लिए यात्रा कर सकेंगे। यह समस्त नवादा वासियों के लिए रेलवे के क्षेत्र में बहुत बड़ी सौगात होगी। इस संवेदनशील निर्णय हेतु प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति विवेक ठाकुर ने आभार प्रकट किया।
(For more news apart from FLS got approval for construction of Nawada-Pawapuri new railway line: Vivek Thakur, stay tuned to Spokesman Hindi)