1 फरवरी को जीकेसी मनाएगी स्थापना दिवस

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

स्थापना दिवस दो दिवसीय होगा। प्रथम दिन यानि 01 फरवरी को कला संस्कृति प्रकोष्ठ और दूसरे दिन यानि 02 फरवरी को युवा प्रकोष्ठ को कार्यक्रम के लिए....

GKC will celebrate foundation day on February 1

Patna : पटना के नागेश्वर कॉलोनी में रॉयल गार्डेन अपार्टमेंट स्थित जीकेसी केन्द्रीय कार्यालय में मंगलवार को एक बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने करते हुए कहा कि जीकेसी की स्थापना दिवस दो दिवसीय मनाया जायेगा। उक्त जानकारी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने दी।

उन्होंने बताया कि बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जीकेसी की कार्ययोजना को एक रणनीति की तहत निरंतरता के साथ आगे बढ़ायी जाय। स्थापना दिवस मनाने के लिए कला संस्कृति प्रकोष्ठ को प्रारूप तैयार करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत एवं विचारात्मक कार्यक्रम तैयार करने और इसका प्रसारण लाइव करने का दायित्व सौंपा गया है।

दीपक अभिषेक ने बताया कि बैठक में ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और प्रबंध न्यासी रागनी रंजन ने बताया कि स्थापना दिवस दो दिवसीय होगा। प्रथम दिन यानि 01 फरवरी को कला संस्कृति प्रकोष्ठ और दूसरे दिन यानि 02 फरवरी को युवा प्रकोष्ठ को कार्यक्रम के लिए अधिकृत किया गया है।

उन्होंने बताया कि बैठक में ग्लोबल अध्यक्ष और प्रबंध न्यासी ने सुविचारित कर यह निर्णय लिया कि एक वार्षिक कैलेंडर तैयार कर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।  कैलेंडर में स्वामी विवेकानंद का विजय दिवस, जगतपति जी का जयंती, सच्चितानंद सिन्हा के अभूतपूर्व कार्य बिहार और बंगाल विभाजन पर संगोष्ठी, लोकनायक जयप्रकाश नारायण के महानायक व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर संगोष्ठी और डा राजेन्द्र प्रसाद के कार्यक्रम शामिल किया जाएगा। साथ ही महादेवी वर्मा, आजाद हिन्द और सावन महोत्सव को भी शामिल किया जाएगा।

बैठक में प्रबंध न्यासी रागनी रंजन ने बताया कि  22 जनवरी को जीकेसी के द्वारा कुटीर उद्योग की शुरुआत वृहद रूप से किया जायेगा, जिसमे अचार, पापड़, बड़ी की शुरुआत की जाएगी और जो जीकेसी महिलाएं अपने घर से इसे चाहें तो बनाकर भी ला सकती है। यदि उसमें कोई कमी होगी तो उसे दूर करने का उपाय बताया जायेगा। उन्होंने सभी जीकेसीयन से अनुरोध की कि इस बैठक में सभी लोग अपनी घर की महिलाओं को आवश्य शामिल करें ताकि वे सभी लोग इससे लाभान्वित हो सकें।

बैठक में ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रबंध न्यासी रागनी रंजन, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीलेश रंजन, प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, प्रदेश प्रवक्ता मुकेश महान, पटना जिला यूथ अध्यक्ष पियूष श्रीवास्तव, राष्ट्रीय सचिव सह युवा प्रकोष्ठ के प्रभारी राजेश सिन्हा संजू, बिहार प्रदेश अध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ) नंदा कुमारी, जिला महासचिव धनंजय प्रसाद, अनिल कुमार दास, रविन्द्र किशोर, आदित्य श्रीवास्तव, डॉ हर्षवर्धन एवं केंद्रीय कार्यालय प्रभारी प्रसून श्रीवास्तव उपस्थित थे।