भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के पास से 45 लाख रुपये से अधिक की अवैध नकदी बरामद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

भागलपुर रेलवे स्टेशन मालदा रेल मंडल जिसके अंतर्गत आता है।

Illicit cash worth over Rs 45 lakh recovered from two passengers at Bhagalpur railway station

भागलपुर (बिहार) :  बिहार के भागलपुर रेलवे स्टेशन पर दो यात्रियों के पास से रेलवे सुरक्षा बल ने 45,53,500 रुपये की अवैध नकदी बरामद की है। रेलवे की एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

भागलपुर रेलवे स्टेशन मालदा रेल मंडल जिसके अंतर्गत आता है। इसकी सहायक जनसंपर्क अधिकारी रूपा मंडल ने शनिवार को बताया कि जब्त नकदी और हिरासत में लिए गए लोगों को रेलवे सुरक्षा बल चौकी लाया गया और आरोपियों तथा संबंधित दस्तावेजों को आयकर कार्यालय, भागलपुर के उपनिदेशक को सौंप दिया गया। ट्रेन से अवैध रूप से हवाला नकदी के परिवहन के संबंध में विश्वसनीय स्रोत से सूचना प्राप्त होने पर शुक्रवार को भागलपुर रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर स्थित सामाज जांच के लिए लगी स्कैनर मशीन से जांच के दौरान दो व्यक्तियों के बैग में कुछ संदिग्ध वस्तुएं मिलीं।

संदिग्ध बैग ले जा रहे व्यक्तियों से पूछताछ किये जाने पर उन्होंने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया और उनके बैग की जांच पर उक्त अवैध नकदी बरामद हुई। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपी भारी मात्रा में भारतीय मुद्रा ले जाने के संबंध में कोई वैध कानूनी दस्तावेज नहीं दिखा पाए।