मेडिवर्सल के न्यूरोसर्जन डॉ साकिब आजाद व डॉ आसिफ़ इकबाल की मेजबानी में दावत-ए- इफ्तार
करीब 250 लोगों ने इफ्तार पार्टी में शिरकत की।
पटना : पत्थर की मस्जिद स्थित कम्युनिटी हाल में आज मेडिवर्सल की ओर से शानदार दावत-ए- इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। इस इफ्तार पार्टी में न्यूरो सर्जन डॉ साकिब आजाद सिद्दिकी व गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट डॉक्टर आसिफ इकबाल ने मेजबान की भूमिका निभाई। मेडिवर्सल के चिकित्सकों के साथ रोजेदारों ने देश, प्रदेश एवं समाज के सभी लोगों के लिए अमन चैन व बेहतर स्वास्थ्य की दुआ की।
इस मौके पर मेडिवर्सल हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर असीम परवेज के साथ करीब 250 लोगों ने इफ्तार पार्टी में शिरकत की। निदेशक नवनीत रंजन एवं भानु प्रताप ने इस मौके पर कहा कि समाज के सभी लोगों को आपसी मिल्लत के साथ रहना चाहिए और एक दूसरे के सुख दुख में निश्चित रूप से भागीदार होना चाहिए। मेडिवर्सल की ओर से मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ अरुण सिंह ने इस आयोजन के लिए मेडिवर्सल के मार्केटिंग हेड संजीव शर्मा, आसिफ़ रहमान,मोहाफिज अहसन, मनीष कुमार,संदीप कुमार व शुभाजीत दत्ता के साथ अन्य सभी कर्मचारियों को सफल आयोजन के लिए शाबाशी दी।