Bihar News: बिहार में नानक शाही संगत के जमीन को भू माफिया और दबंग से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

भू माफिया और दबंग से नानकशाही संगत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.

Demand to free land of Nanak Shahi Sangat in Bihar News In Hindi

Demand to free land of Nanak Shahi Sangat in Bihar News In Hindi: पटना: बिहार में नानक शाही संगत के जमीन को भू माफिया और दबंग से अतिक्रमण मुक्त करने की मांग. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से की पटना सिटी बिहार सिख फेडरेशन के संस्थापक त्रिलोक सिंह निषाद ने बयान जारी कर कहा कि बिहार में दर्जनों ऐतिहासिक नानक शाही संगत के भूमि को भू माफिया और दबंगों द्वारा स्थानीय प्रशासन के मिली भगत से जबरन बाउंड्री कर निर्माण कार्य कर रहे हैं.  

ऐसी जानकारी मिल रही है कि गया जिला के मानपुर के गोपालपुर रोड वार्ड संख्या 48 और 49 में स्थित 7 एकड़ जमीन को भू माफिया और दबंगों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाकर कब्जा कर निर्माण का कार्य कर रहे हैं . मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और स्थानीय प्रशासन से मांग करता हूं कि गया जिले के मानपुर मैं नानकशाही संगत और अन्य जिलों में  भू माफिया और दबंग से नानकशाही संगत के भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए.

(For More News Apart From Demand to free land of Nanak Shahi Sangat in Bihar News In Hindi,  Stay Tuned To Spokesman Hindi)