Bihar News: 20 जुलाई को प्रतिभा सम्मान समारोह में 10वीं एवं 12वीं के 4000 बच्चे किए जाएंगे सम्मानित
12वें प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्र मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे.
Bihar News: अगामी 20 जुलाई 2024 को सुबह के 8:30 बजे रविन्द्र भवन बीर चन्द पटेल पथ, पटना के सभागार में प्राइवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में होने वाले 12वें प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन भारत सरकार के केंद्र मंत्री जीतन राम मांझी करेंगे. इस अवसर पर बिहार के चर्चित आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेंगे।
प्रति वर्ष की भाती इस वर्ष भी एसोसिएशन ने छात्रों को प्रोत्साहित करने हेतु 80% एवम इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले cbse, ICSE एवम बिहार बोर्ड के 4000 मेधावी छात्रों को केंद्र मंत्री जीतन राम मांझी एवम बिहार के चर्चित आईपीएस ऑफिसर विकास वैभव के हाथो सर्टफिकेट एवम मेडल देकर सम्मानित करने का लक्ष्य रखा है।
प्राईवेट स्कूल्स एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सैयद शमायल अहमद ने सभी छात्रों से आग्रह किया है की 20 जुलाई को सुबह 8:30 बजे सम्मानित होने हेतु अपने मार्कशीट की फोटोकॉपी साथ लेकर रवींद्र भवन पहुंचे।
इस अवसर पर एसोसिएशन ने उत्कृष्ट परिणाम लाने वाले छात्रों के अभिभावकों एवम प्राचार्यो को भी आमन्त्रित किया है जिन छात्रों ने अच्छा परिणाम लाकर अपने माता पिता के साथ साथ गुरुजनों सहित विद्यालयों का नाम भी गर्वांवित किया है।
(For More News Apart from Bihar News: 4000 children of class 10th and 12th will be honored in the Pratibha Samman ceremony on 20th July, Stay Tuned To Rozana Spokesman)