Ajab Gajab News: जमीन बेचकर पत्नी को कराया GNM का कोर्स, नौकरी मिलते ही बदली पत्नी, साथ रहेन से किया इनकार
युवक ने 10 लाख रुपये का कर्ज लेकर अपनी पत्नी को जीएनएम की पढ़ाई कराई. नर्स बनने के बाद पत्नी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया
Ajab Gajab News: बिहार के बेगुसराय से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जिसमें पत्नी अपने पति के साथ नहीं रहना चाहती, जबकि पति ने पत्नी के सारे सपने पूरे किए. शादी के बाद उसे पढ़ाय- लिखाया. उसने अपनी मेहनत की कमाई से अपनी पत्नी को नर्सिंग का कोर्स करवाया. वहीं जब पत्नी नर्स बन गई तो अब वह उस गरीब पति के साथ नहीं रहना चाहती.
युवक ने 10 लाख रुपये का कर्ज लेकर अपनी पत्नी को जीएनएम की पढ़ाई कराई. नर्स बनने के बाद पत्नी ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया और वह उसे छोड़कर भाग गई है.' अब सास ने अपनी बहू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. सास ने कहा कि हमने लाखों रुपये लगाकर अपनी बहू को नर्स बनाया है. अब वह घर छोड़ चुकी है.
2021 में बहू ने बेटे को जन्म दिया
मामला बेगूसराय के छौराही थाना क्षेत्र के अमारी गांव का है. शिकायत दर्ज कराने वाली सास का नाम सुलेखा है. सुलेखा का कहना है कि उनके बेटे प्रिंस आनंद की शादी 24 अप्रैल 2019 को समस्तीपुर की एक लड़की से हुई थी. शादी के बाद बहू पढ़ना चाहती थी। उन्होंने जीएनएम कोर्स करने की इच्छा जताई।
बेटे ने जमीन बेचकर करीब 10 लाख रुपये खर्च कर बहू को जीएनएम की पढ़ाई के लिए भेजा. सब कुछ ठीक चल रहा था. 14 नवंबर 2021 को बहू ने बेटी को जन्म दिया. इस बीच बहू भी समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी, लेकिन अब बहू नर्स बन गयी है और मेरे बेटे के साथ नहीं रहना चाहती.
पत्नी ने पति के साथ रहने से किया इनकार
सुलेखा ने आगे बताया कि अस्पताल में काम करने के दौरान बहू की एक लड़के से नजदीकियां बढ़ने लगीं. बेटे ने अपनी पत्नी को समस्तीपुर से शिफ्ट करवा दिया और खगड़िया के एक अस्पताल में भर्ती करा दिया, लेकिन कुछ ही दिनों में उसने वहां से नौकरी छोड़ दी. दिसंबर 2023 में जीएनएम की पढ़ाई पूरी होते ही बहू ने पति के साथ रहने से इनकार कर दिया। वह कहने लगी कि अब मैं तुम्हारे साथ नहीं रहना चाहती.
बहू बोली- मुझे बार-बार प्रताड़ित किया जा रहा था
इधर सुलेखा की बहू का कहना है कि शादी 5 साल पहले हुई थी. मैं उनकी बहू हूं और इसलिए उन्होंने मुझे पढ़ाया-लिखाया. हमें बार-बार प्रताड़ित किया गया. मैं इससे परेशान थी. उक्त लोगों द्वारा सामान लूटने का आरोप पूरी तरह से गलत है.इस बीच छेहरटा थाना प्रभारी पवन कुमार सिंह ने बताया कि सुलेखा कुमारी ने अपनी बहू व अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है.