Bihar News: मोतिहारी पहुंचे पीएम मोदी, ऑपरेशन सिंदूर की सफलता से लेकर राजद-कांग्रेस पर तीखा हमला

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस ने कभी बिहार के गरीबों की भलाई के बारे में नहीं सोचा। 

PM Modi reached Motihari from the success of Operation Sindoor news in hindi

Bihar News In Hindi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए बिहार के लोगों से आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को वोट देने की अपील की। पूर्वी चंपारण जिले में 7,200 करोड़ रुपये से अधिक की कई परियोजनाओं का उद्घाटन करने के बाद, प्रधानमंत्री ने आरोप लगाया कि राजद और कांग्रेस ने कभी बिहार के गरीबों की भलाई के बारे में नहीं सोचा। 

बिहार के विकास के लिए अपनी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी सरकार राज्य के युवाओं को रोज़गार और रोज़गार प्रदान करने के लिए एक लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी। प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि उनकी सरकार मोतिहारी को मुंबई की तरह विकसित करना चाहती है, साथ ही उन्होंने कहा कि पूर्वी भारत के समग्र विकास के लिए 'विकसित बिहार' बेहद ज़रूरी है।   

बिहार के मोतिहारी में प्रधानमंत्री मोदी की रैली के प्रमुख उद्धरण इस प्रकार हैं:

- हमारा संकल्प है कि मोतिहारी को पश्चिम की तरह पूर्व का विकास केंद्र बनाया जाए। जैसे पुणे में औद्योगिक विकास हुआ है, वैसे ही पटना में भी होना चाहिए। पूर्वी भारत के समग्र विकास के लिए हमें बिहार को 'विकसित' बनाना होगा।

- जब केंद्र में कांग्रेस और राजद की सरकार थी, तब यूपीए के 10 साल के शासन में बिहार को सिर्फ़ 2 लाख करोड़ रुपये का अनुदान मिला था। लेकिन 2014 में मुझे मौका मिलने के बाद यह स्थिति बदल गई। 

- आरजेडी और कांग्रेस के राज में गरीबों को पक्का मकान मिलना नामुमकिन था। लोग अपने घरों की पुताई कराने से भी डरते थे। 

- बिहार के विकास के पीछे की ताकत राज्य की माताएं और बहनें हैं। 

- देश तभी आगे बढ़ेगा जब बिहार का विकास होगा, और यही भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार का विजन है। और बिहार का विकास तभी होगा जब राज्य के युवा आगे बढ़ेंगे। केंद्र सरकार देश के युवाओं को रोज़गार देने के लिए एक लाख करोड़ रुपये भी खर्च करेगी। 

- आरजेडी युवाओं को रोजगार देने के बारे में नहीं सोच सकती, इसने नौकरी देने से पहले गरीबों की जमीन हड़प ली।

- पिछले कुछ वर्षों में बिहार में नक्सलवाद पर नियंत्रण पाया गया है, जिससे अंततः राज्य के नागरिकों को लाभ हुआ है। भारत को नक्सलवाद से पूरी तरह मुक्त करना हमारा संकल्प है। 

- मैंने बिहार की धरती से 'ऑपरेशन सिंदूर' का संकल्प लिया था और पूरी दुनिया ने इसकी सफलता देखी है। 

- कांग्रेस और राजद गरीबों, आदिवासियों और पिछड़ों की राजनीति कर रहे हैं। हमें बिहार को इनसे बचाना है। हमें 'बनाएँगे नया बिहार, फिर एक बार एनडीए सरकार' का संकल्प लेना होगा।