Patna News: वोट अधिकार यात्रा बिहार को बदनाम करने की नई साजिश: नित्यानंद राय
एनडीए की सरकार में बने सड़क पर वोट अधिकार यात्रा करने वाले नेता जन समर्थन से कोसों दूर: नित्यानंद राय
Patna News: पटना, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के वोटर अधिकारी यात्रा पर एक बार फिर से सवाल खड़ा करते हुए कहा कि यह वोटर अधिकार यात्रा नहीं बल्कि बिहार को बदनाम करने की यात्रा है। जब लालू प्रसाद यादव जी का सरकार था तब बिहार पूरे देश में बदनामी का केंद्र हुआ करता था और आज एक बार फिर से कांग्रेस और राजद मिलकर बिहार को बदनाम करने की कोशिश में जुट गए हैं लेकिन बिहार के लोग इस साजिश को कतई कामयाब नहीं होने देंगे।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी के वोटर अधिकार यात्रा पर प्रक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि हम तेजस्वी यादव और राहुल गांधी को बिहार में बधाई देना चाहते हैं कि वह बिहार की जिस सड़क पर तेज गति से अपनी गाड़ी दौड़ा रहे हैं वह एनडीए सरकार में बनी सड़क का कमाल है ...
केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने आगे कहा कि मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से उम्मीद करता हूं कि अपनी यात्रा के दूसरे दिन बिहार के सड़कों के अनुभव के बारे में अपने ज्ञान जरूर साझा करें .. बिहार की जनता कांग्रेस और राजद नेताओं से उम्मीद करती है कि वह अपने अनुभव को जरूर बताएंगे ताकि देश के लोग बिहार में हुई प्रगति के बारे में सच्चाई जान सके।
नित्यानंद राय ने कहा कि किसी भी राज्य के विकास की पहली कड़ी वहां की बुनियादी ढांचे का विकास होता है। आप बिहार के जिस हिस्से में चले जाइए बेहतर सड़क बिहार की प्रगति का आईना है इसीलिए मैं तेजस्वी यादव और राहुल गांधी दोनों से अपील करता हूं कि सड़क के बारे में अपने अनुभव देश से साझा जरूर करें।
बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष और उजियारपुर से लोकसभा सांसद नित्यानंद राय ने कहा कि यही कांग्रेस और राजद के शासन काल में बिहार के सड़कों का क्या हाल था यह पूरा देश और बिहार जानता है। बिहार में कांग्रेस और राजद के शासनकाल में गड्ढे में सड़क को तलाशना पड़ता था फिर भी सड़क नहीं मिलता था। आज बिहार के सड़के चमचमा रही है और गाड़ियां फराटे से दौड़ रही है लोगों को एक जगह से दूसरे जगह जाने में वक्त नहीं लगता है क्योंकि बिहार विकसित बिहार की ओर आगे बढ़ चला है।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने कहा कि बदले हुए बिहार का तस्वीर और विकसित बिहार की दिशा में एनडीए सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में वोटर अधिकार यात्रा के दौरान बताने से राहुल गांधी और तेजस्वी यादव परहेज ना करे।
(For more news apart from Vote rights yatra is a new conspiracy to defame Bihar Nityanand Rai News in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)