Patna News: 19 सितम्बर को ग्राम रक्षा दल पटना में फिर निकालेगा मार्च

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

श्री सिंह ने बताया कि 09 सितम्बर को निकाले गए मार्च के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव से वार्त्ता के पश्चात् ज्ञापन सौंपा गया था।

On September 19, the Gram Raksha Dal will again take out a march in Patna news in hindi

Patna News In Hindi : ग्राम रक्षा दल संस्थान के प्रदेश संयोजक  मधुकान्त सिंह ने बताया कि ग्राम रक्षा दल के सदस्यों द्वारा कल 19 सितम्बर 2025 को अपनी 07 सूत्री माँगों की पूर्ति हेतु पटना में अनुशासित शांतिपूर्ण मार्च फिर निकालेगा। मार्च गर्दनीबाग धरना स्थल से गांधी मैदान, पटना तक निकलेगा।

श्री सिंह ने बताया कि 09 सितम्बर को निकाले गए मार्च के बाद मुख्यमंत्री सचिवालय में अपर सचिव से वार्त्ता के पश्चात् ज्ञापन सौंपा गया था। किन्तु नीतीश सरकार ग्राम रक्षा दल की मांगों को अब तक अनसुना कि हुयी है। फलतः ग्राम रक्षा दल अपनी मांगों पर सरकार का ध्यानाकृष्ट करने हेतु कल पुनः पटना में मार्च निकालेगा।  इस अनुशासित शांतिपूर्ण मार्च का नेतृत्व संगठन के प्रदेश सचिव  गौतम सिंह और मधुकान्त सिंह करेंगे।

(For more news apart from On September 19, the Gram Raksha Dal will again take out a march in Patna news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)