बिहार : 10 लाख का इनामी माओवादी कमांडर गिरफ्तार, एके-56 राइफल बरामद

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से एक एके-56 राइफल, 97 कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है।

Bihar: Maoist commander with Rs 10 lakh reward arrested, AK-56 rifle recovered

गया (बिहार) : पुलिस ने 10 लाख रुपये के इनामी माओवादी कमांडर और उसके सहयोगी को गया जिले से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

गिरफ्तार नक्सलियों की पहचान अभिजीत उर्फ बनवारी (जोनल कमांडर) और कुंदन के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने गिरफ्तार माओवादियों के कब्जे से एक एके-56 राइफल, 97 कारतूस और अन्य सामान बरामद किया है। गया की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरप्रीत कौर ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अभिजीत सहित दोनों माओवादियों को शनिवार को गया के नंदई थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। झारखंड सरकार ने अभिजीत की गिरफ्तारी के लिए 10 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की थी जबकि बिहार सरकार ने 50,000 रुपये का इनाम घोषित किया था।’’

झारखंड और बिहार पुलिस को 61 से ज्यादा मामलों में अभिजीत की तलाश थी।