Bihar News: CBI द्वारा समर्पित आरोप पत्र न्यायसंगत नहीं - हुलास पाण्डेय

राष्ट्रीय, बिहार

आगे  हुलास पाण्डेय ने कहा कि मैने नैत्तिकता के आधार पर पार्टी के बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र पार्टी हाई कमान को भेज दिया है।

Charge sheet submitted by CBI is not justified - Hulas Pandey

Bihar News: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पाण्डेय ने आज पार्टी के राज्य मुख्यालय में सम्वाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे विरूद्ध सी.बी.आई. द्वारा समर्पित आरोप पत्र न्यायसंगत नहीं है।  हम न्यायालय की शरण में जायेंगे। मुझे पूरा भरोसा न्यायालय पर है कि मुझे न्याय मिलेगा। घटना के दिन में अपने पटना स्थित सरकारी आवास पर था सरकार के द्वारा प्रतिनियुक्त कई अंगरक्षक मेरे साथ थे। फिर भी 10 वर्षो के बाद मेरा नाम अप्रत्याशित ढंग से आरोप पत्र में जोड़ा गया।

आगे  हुलास पाण्डेय ने कहा कि मैने नैत्तिकता के आधार पर पार्टी के बिहार संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष पद से त्याग पत्र पार्टी हाई कमान को भेज दिया है।
 
पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी कुंदन पासवान ने बताया कि प्रेस संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डॉः सत्यानंद शर्मा, युवा राष्ट्रीय महासचिव अनिल पासवान, प्रदेश उपाध्यक्ष अशरफ अंसारी, संजय सिंह, प्रवक्ता अनुपम पासवान,  विनीता सिंह, दिनेश पासवान,निशांत मिश्रा, कुंदन पासवान मौजूद थे।