Bihar News: कोमल पासवान को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी लड़ाई – आदित्य पासवान

Rozanaspokesman

राष्ट्रीय, बिहार

बिहार का पासवान - रविदास समाज निरंतर आंदोलन करता रहेगा। 

Bihar News fight continue till Komal Paswan gets justice Aditya Paswan

Bihar News fight continue till Komal Paswan gets justice  Aditya Paswan– बिहार प्रदेश कांग्रेस (एस.सी.विभाग) के प्रवक्ता एवं बिहार प्रदेश कांग्रेस सेवादल (YB) के पूर्व अध्यक्ष आदित्य पासवान ने औरंगाबाद जिले के नगर थाना अंतर्गत दलित बस्ती में विगत 14 मार्च को होली खेलने के दौरान दलित समाज की बेटी 13 वर्षीय कोमल पासवान के ऊपर उसके पड़ोसी सन्नी सिंह द्वारा गाड़ी चढ़ा कर निर्मम हत्या किये जाने पर गहरा खेद जताते हुए कहा है कि मृतका कोमल पासवान को न्याय दिलाने तक उनकी लड़ाई जारी रहेगी. घटना पर अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा कि विगत 14 मार्च को कोमल पासवान पर गाड़ी चढ़ाने से पूर्व सन्नी सिंह ने कोमल पासवान के साथ होली खेल रही. उसकी बहनों को जातिसूचक गालियां दी तथा होली खेलने से मना करते हुए कहा कि “साले दुसाध - चमार तुम लोग पूरा माहौल खराब कर दिया है” और यह कहने के बाद ह्नी सिंह ने अपनी स्विफ्ट गाड़ी 13 वर्षीय कोमल पासवान और उसकी 2 बहनों पर चढ़ा दिया, जिसमें कोमल की बहनें तो सिर्फ घायल हुईं, लेकिन 13 वर्षीय कोमल पासवान ने वहीं दम तोड़ दिया.

 बच्ची की नृशंस हत्या होने के बावजूद औरंगाबाद की भ्रष्ट पुलिस पूरा प्रयास कर रही है कि हत्या की इस घटना को एक्सीडेंट का रूप दे दिया जाए, ताकि ह्त्यारा सन्नी सिंह आरोपों से बरी हो सके. स्थानीय पुलिस प्रशासन का यह संवेदनहीन रवैया अत्यंत दुखद है. मैंने घटनास्थल का दौरा कर पीड़ित परिजनों से मुलाक़ात किया है जहाँ प्रत्यक्षदर्शियों ने हत्या की इस घटना को विस्तृत रूप से बताया है. हम कोमल के लिए लड़ाई तब तक लड़ेंगे जब तक सन्नी सिंह की गिरफ्तारी नहीं हो जाती. इसको लेकर बिहार का पासवान - रविदास समाज निरंतर आंदोलन करता रहेगा। 

आदित्य पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री और पुलिस महानिदेशक से इस घटना की उच्चस्तरीय जांच कराने के साथ साथ एस.सी./एस.टी. एक्ट के तहत् मुकदमा दर्ज करने, अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी कराने और मृतका के परिजनों को समुचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी देने की मांग भी की है

(For More News Apart From Bihar News fight continue till Komal Paswan gets justice  Aditya Paswan, Stay Tuned To Spokesman Hindi)